PM किसान सम्मान निधि योजना
PM किसान सम्मान निधि योजना का 18 वां किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश के सभी राज्यों के किसानों को अब तक 17 किस्त दिया जा चुका है। अंतिम किस्त के रूप में 17 वां किस्त 18 जून 2024 को देश के किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से डाला गया था।
यह योजना केंद्र सरकार की किसानों के हित में बहुत ही अच्छी एवं लोकप्रिय योजना है। इसकी किस्त का इंतजार किसानों को बहुत बेसब्री से रहती है। अभी किसानों के खेतों में फसल लगा हुआ है, खेती के लिए किट/रोग/खाद आदि खरीदने के लिए PM किसान सम्मान निधि योजना का 18 वां किस्त बहुत काम आने वाला है।
5 अक्टूबर 2024 को PM किसान सम्मान निधि योजना का 18 वां किस्त किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से डाला जाएगा। इसका घोषणा Pmkisan का ऑफिसियल वेबसाईट https://pmkisan.gov.in/ में आज दिनांक 27/09/2024 को किया गया है। इस वेबसाईट में जाकर आप भी चेक कर सकतें हैं।
इन किसानों को PM किसान सम्मान निधि योजना का 18 वां किस्त का लाभ नहीं मिलेगा
जिनका eKYC नहीं हुआ होगा- इसके लिए आपको अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। लोक सेवा केंद्र से भी eKYC कराया जा सकता है।
जिनका बैंक खाते में DBT चालू नहीं होगा- चूंकि इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में डाला जाता है। अगर बैंक खाते में DBT चालू नहीं होगा तो भी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। DBT को ही Aadhar Seeding भी कहते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक जाकर संपर्क करना चाहिए। अगर कोई बैंक नहीं जाना चाहतें हैं या बैंक जाने के बाद भी DBT चालू नहीं हो रहा हो तो Indian Post Payment Bank (IPPB) या डाँक घर जाकरनया खाता खोला सकतें हैं। इसमें तुरंत DBT चालू हो जाता है।
जिनके सम्मान निधि में जमीन अपडेट नहीं होगा- उनको भी 18 वां किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसको Land Seeding कहते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और बी 1 ऋणपुस्तिका लेकर अपने कृषि ऑफिस जाकर संपर्क करना चाहिए।
नोट: हालांकि अभी 18 वां किस्त अभी तुरंत खाते में नहीं आ पाएगा, लेकिन जैसे ही आपका पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आइडी में सब OK हो जाता है, उसके बाद रुक हुआ किस्त आ जाता है। इसलिए जल्द से जल्द अपना सभी त्रुटियाँ ठीक करा लेना चाहिए।
हमारे अन्य लेख- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 क्या है? फॉर्म एवं जानिए कितनी सब्सिडी मिलती है?