google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

PM Internship Joining Date – पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़े आपके सवालों का सही जवाब @2024

पीएम इंटर्नशिप योजना (Prime Minister Internship Scheme)

परिचय: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार का बहुत ही अच्छी योजनाओं में से एक है। यह योजना देश के युवाओं के हित में चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत देश के सभी राज्यों के 21-24 वर्ष उम्र के युवाओं को देश के 500 नामी कंम्पनियों में इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) प्राप्त करने का मौका मिलेगा, जो की बहुत अच्छी सोंच है। चयनित युवाओं को प्रति माह शासन द्वारा 4500+ कंपनी द्वारा 500, कुल 5000 रुपये प्रति माह मानदेय भी मिलेगा। इसके अलावा एकमुस्त आने-जाने आदि खर्च के लिए 6000 रुपये भी प्रदान किया जाना है।

इस योजना के तहत पात्र युवाओं को 15 नवंबर 2024 तक पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑफिसियल वेबसाईट में online पंजीयन करना था और अपने qualification के हिसाब से अपने पसंद के 5 कंपनी online चयन करना था। पंजीयन का प्रक्रिया सिर्फ online था और online आवेदन करने का समय 10.10.2024 से प्रारंभ हुआ था। इसका अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 था।

PM Internship Joining Date

जैसे की ऊपर बताया गया है कि 15 नवंबर फॉर्म भरने का लास्ट डेट है, इसके बाद युवाओं के द्वारा चयनित कंपनी द्वारा उनके कंपनी में किये गए आवेदन और अपने चाही गई योग्यता मापदंड के अनुरूप जिन युवाओं को अपने कंपनी में इंटर्नशिप के लिए चयन करेंगे, उनको कंपनी द्वारा ऑफर लेटर भेजा जाएगा। कितने कंपनी और कौन-कौन सी कंपनी द्वारा आपके आवेदन को स्वीकार किया गया है, यह आप पने पंजीयन आइडी में login करके देख सकेंगे। 23 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक कंपनी द्वारा युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा। उसके बाद युवाओं द्वारा जिन कंपनी का ऑफर स्वीकार करना है, अपने आइडी से 2 दिवस के अंदर स्वीकार करना है।

अंतिम तिथि 15 नवम्बर के बाद आपके द्वारा चयनित कंपनीयों द्वारा जीतने भी आवेदन उनकी कंपनी में आया है, उसके आवेदन का जांच करके पात्र आवेदनों को shorflist किया गया है, इसे आप अपने आइडी में आसानी से देख सकतें हैं। shorflist के बाद shortlisted आवेदनों में से पात्रता और मेरिट के आधार पर कंपनी द्वारा युवाओं को offer भेजा जाएगा, जिसे आप अपने आइडी में देख सकतें हैं। उसके बाद आपको जो कंपनी पसंद है, उसके offer को accecpt करना है। आपके ऑफर Accept करने के बाद 2 दिसंबर 2024 को 6000 रुपये का एकमुस्त किस्त मिल जाएगा।

लेकिन आपको कंपनी द्वारा ऑफर मिलने के दिन या 2 दिनों के अंदर ही Offer Accept या Reject करना है। इसलिए अभी रोजाना अपने आइडी देखते रहना है।

जैसे- 

PM Internship Joining Date
credit: https://pminternship.mca.gov.in/

इसलिए अगर आपका पंजीयन हो गया है तो आप दिन में काभी भी एक बार अपने आइडी login करके जरूर देखें।अगर आप किसी कंपनी का ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो उसके बाद आपको शासन द्वारा आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से 6000 रुपये प्रदान किये जाएंगे, इसके लिए अलग से और फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकी आप allready इस पोर्टल में पंजीकृत है। अगर आप चाहें तो किसी कंपनी का ऑफर अस्वीकार भी कर सकतें हैं, लेकिन ऐसे करने के तुरंत बाद आप दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको अगली भर्ती का इंतजार करना पड़ेगा।

विशेष: नीचे एक स्टूडेंट का पीएम इंटर्नशिप योजना में भरा गया फॉर्म और डैश्बोर्ड का स्क्रीनशॉट दिखाया गया है, जिसमें आपने कितने Internship Applied किये हैं? Offer Received में आपको जब किसी कंपनी का ऑफर मिलेगा, वह दिखेगा, Offer Accepted में कौन सी कंपनी द्वारा दिए गए ऑफर आपने स्वीकार किया है, वह दिखेगा और Waitlisted में आपको आपके द्वारा चयनित कौन सी कंपनी आपको वैटिंग लिस्ट में रखें हैं, यह देख सकेंगे। waiting लिस्ट में अगर कोई कंपनी आपको रखा है तो आपको वहाँ इंटर्नशिप करने का चांस मिलने का सभावना है।

PM INTERNSHIP LOGIN DASHBOARD
CREDIT: https://pminternship.mca.gov.in/login/

ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक – क्लिक 

हमारे अन्य लेख- Pm Internship Online Form Apply क्रमबद्ध Easy Method हिन्दी में 2024

पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़े आपके सवालों का सही जवाब

नीचे दिया गया pdf फाइल को जरूर पढ़ें, यह पीडीएफ़ फाइल पीएम इंटर्नशिप योजना का ऑफिसियल वेबसाईट से लिए गया है। पूर्णरूप से विश्वसनीय है। इसमें आपको आपके प्रत्येक सवालों का जवाब आसान शब्दों में मिलेगा, जैसे कितनों छुट्टी मिलेगी? इंटर्नशिप के बाद जॉब मिलेगा या नहीं? किस तरह का कार्य करना पड़ेगा? कितनी अवधि का कार्य करना पड़ेगा? कितना पैसा मिलेगा? क्या फायदा हो सकता है? इंटर्नशिप का उद्देश्य क्या है? इसका भविष्य कैसा है? इत्यादि-इत्यादि।

पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़े आपके सवालों का सही जवाब
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in/

इसक पूरा pdf file download करने के लिए क्लिक करें- pm internship Q&Ans.

1 thought on “PM Internship Joining Date – पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़े आपके सवालों का सही जवाब @2024”

Leave a Comment