google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है? देश के टॉप 500 कंपनीयों में 60,000/- रुपये साल का सहायता राशि + Best ट्रैनिंग मिलेगी।

Prime Minister Internship Scheme 2024

परिचय: 5 सालों में देश के 1 करोड़ सभी वर्गों के युवाओं को बड़े-बड़े famous कॉम्पनियों में 1 साल तक Bussiness माहौल, रोजगार का अवसर जानने और अनुभव करने, कंपनी का कार्यप्रणाली आदि को सीखने समझने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसे इंटर्नशिप भी कहते हैं।

पीएम इंटर्नशिप योजना में Online पंजीयन 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऑफिसियल वेबसाईट –https://pminternship.mca.gov.in है। Online पंजीयन शुरू हो गया है। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। या आप इस डायरेक्ट लिंक से क्लिक करके भी जा सकतें हैं- Click Here 

पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं को पंजीयन करने से पहले आपने आधार कार्ड से अपने मोबाईल नंबर को लिंक करा लेना चाहिए। क्योंकि इसमें आधार लिंक मोबाईल नंबर में 6 अंकों का आधार OTP जाता है, जिसे डालने के बाद ही पंजीयन आगे बढ़ता है।

पीएम इंटर्नशिप योजना online पंजीयन 2024
फोटो क्रेडिट: https://pminternship.mca.gov.in/login/

Online पंजीयन करने के लिए आपको राइट साइड में ऑरेंज कलर में Youth Registration लिखा है, उसमें क्लिक करना है।

लेफ्ट साइड में पार्टनर कंपनी की सूची दी हुई है, जिसमें से आप जिस कंपनी में जाना चाहें, उसको चॉइस कर सकतें हैं।

कोई भी योजना जब शुरू होती है तब उसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करतें हैं, इसे आप ट्रायल भी कह सकतें हैं। इस हेतु इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,25,000 (1.25 लाख) युवाओं को पहले चयन किया जाएगा और उनसे योजना का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान अगर योजना में कोई सुधार लगे तो उसे सुधार किया जाता है ताकि योजना का सफल क्रियान्वयन हो सके।

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?

प्रशिक्षु को इंग्लिश में इन्टर्न (Intern) कहतें हैं। इंटर्नशिप का मतलब प्रशिक्षु और कंपनी के बीच का एक व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत प्रशिक्षु को कंपनी शासन के किसी योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करती है। जिसमें कंपनी और प्रशिक्षु को शासन सहायता राशि/प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है।

पीएम इंटर्नशिप योजना में शामिल कंपनीयों का नाम 

पीएम इंटर्नशिप योजना कंपनी सूची 2024
पीएम इंटर्नशिप योजना कंपनी सूची 2024 (फोटो साभार: https://pminternship.mca.gov.in/

इस योजना में कोई भी कंपनी अपने इच्छा से शामिल हो सकतें हैं।इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों के 500 टॉप कंपनीयों का चयन किया गया है।  इस योजना के तहत पंजीकृत कंपनीयों की सूची पोर्टल में अपडेट किया गया होता है। जैसे – अभी यह सूची uploaded है। Partner_Companies pm internship yojna.pdf

इस योजना के तहत कंपनी युवाओं को कंपनी के वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने में सहायता करेगी। जो देश में शिक्षा और उद्योग के बीच की कड़ी को जोड़ने और मजबूत करने का काम करेगी। अधिक से अधिक युवाओं का रुचि उद्योग के क्षेत्र में बढ़ेगा, जिससे देश में नए उद्योग का स्थापना का संभावना बढ़ेगा। इससे युवाओं के साथ कंपनी और देश को भी फायदा होगा। क्योंकि कंपनी को अधिक स्किल्ड कर्मचारी मिल सकेंगे। क्योंकि देश 2 चीजों से चलता है, कृषि और उद्योग।

यह योजना देश के सभी राज्यों के लिए है। इंटर्नशिप के दौरान चयनित युवा को 12 महीने में से कम से कम 6 महीने कंपनी का वास्तविक माहौल में बिताना है ना की क्लास रूम में।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता 

  • इसके लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष का आयु होना चाहिए। यह तिथि आवेदन की अंतिम तिथि से गणना होगा।
  • आवेदन कर्ता को इसके लिए पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा से जुड़े हुए नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत जो युवा 10 वीं, 12 वीं, BA, B.Sc., ITI, पालीटेक्नीक, B. Com, BBA, BCA आदि स्नातक डिग्री/डिप्लोमा धारी युवा पात्र होंगे ।
  • इसके अलावा नैशनल इंस्टिट्यूट से प्राप्त डिग्री धारी युवा अपात्र होंगे, जैसे – IIT, MBBS, IIM, IISR, IIIT & NATIOANL LAW UNIVERSITY आदि से स्नातक की डिग्री धारी।
  • इसके अलावा जिनके पास Post Graduate की उच्च डिग्री है, वह भी अपात्र होंगे, जैसे- CA, CMA, CS, BDS, MBA इत्यादि।
  • ऐसे युवा जो राज्य शासन या केंद्र शासन के किसी योजना के तहत किसी कौशल प्रशिक्षण या इंटर्नशिप से गुजर रहे हैं, या कभी भी राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) या राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) से प्रशिक्षण प्राप्त किये हों, वह भी अपात्र होंगे।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए युवा के परिवार का वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होना चाहिए। इसके अलावा परिवार में कोई भी शासकीय/नियमित/स्थायी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। संविदा कर्मचारी वाले परिवार पात्र हैं।  यहाँ परिवार का मतलब स्वयं माता-पिता और पति-पत्नी से है।

पीएम इंटर्नशिप योजना से मिलने वाले लाभ 

इस योजना के तहत चयनित प्रशिक्षु को DBT के माध्यम से सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। मतलब प्रशिक्षु का जिस बैंक खाते में आधार सीडिंग हुआ होगा, उसमें पैसे ऑटोमैटिक जाएगा। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि। इस योजना के तहत SC/ST/OBC/PH

इस योजना के तहत प्रशिक्षु को 500 रुपये कंपनी देगी और उसके बाद शासन 4500 रुपये देगी, इस तरह कुल 5000 (पाँच हजार रुपये मात्र) प्रति माह मिलेगा। यह इंटर्नशिप 12 माह के लिए है। इसलिए कुल 60,000 रुपये एक साल में मिलेंगे। अगर कंपनी किसी प्रशिक्षु को 500 से अधिक रुपये देना चाहती है तो वे  अपनी कंपनी के फंड से दे सकतें हैं। लेकिन कंपनी प्रशिक्षु की उपस्थिति एवं अच्छे आचरण के आधार पर किस्त भुगतान करेगी। इसके अलावा आकस्मिक व्यय हेतु एकमुश्त 16,000 रुपये DBT के माध्यम से अनुदान मिलेगा।

प्रशिक्षण में लगने वाले खर्च कंपनी द्वारा अपने CSR नियम 2014 के अनुसार CSR फंड से नियमानुसार किया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा, इसका प्रीमियम राशि शासन द्वारा भरी जाएगी, इसके अलावा कंपनी द्वारा अन्य दुर्घटना बीमा भी करा सकती है।

पीएम इंटर्नशिप योजना में चयन का आधार 

इस योजना के तहत इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए युवाओं को स्वयं Online आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन में अपने पसंद के 5 कंपनीयों के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों की एक सूची बनाई जाएगी, उम्मीदवारों के द्वारा जो संस्थान को पहले पात्रता दिया गया होगा उसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और इसके जानकारी संबंधित कंपनी को भेज डी जाएगी। उसके बाद संबंधित कंपनी अपने व्यवस्था के अनुसार प्रशिक्षु का चयन करेगी। चयन के लिए कंपनी को 2 से 3 गुना नाम उनके Resume के साथ भेजा जाएगा।  जब कंपनी किसी आवेदन कर्ता का चयन कर लेगी तब आवेदन कर्ता पोर्टल के माध्यम से अपनी स्वीकृति व्यक्त करेगी (Accept/Reject)।

स्वीकृत लेटर आपको अपना पंजीकृत ईमेल आइडी में एवं पोर्टल में मिलेगा। प्रशिक्षु और चयन कर्ता अधिकारी के बीच कोई कानूनी संबंध नहीं होगा और ना ही इंटर्नशिप कर लेने का मतलब उनको 100 % जॉब मिलना है।

अधिक जानकारी के लिए आप https://pminternship.mca.gov.in वेबसाईट का इस pdf फाइल को पढ़ सकतें हैं- Pm Internship Question and Answer.pdf  इस pdf को जरूर पढ़ें, इसमें आपके लबभग सभी सवालों का जवाब है।

Pradhan Mantri Internship Scheme 2024-25 Important Links

हमारे अन्य लेख- बीजों का शासकीय मूल्य रबी-2024 (गेहूं, चना, मटर, मसूर, मूंग, उड़द, तिवडा, सरसों, अलसी, कुसुम एवं मूंगफली)

निष्कर्ष: यह शासन का युवाओं के हित में बहुत अच्छा पहल है। इस योजना में अधिक से अधिक युवाओं को फॉर्म भरना चाहिए और ट्रैनिंग के लिए अच्छी कंपनी में जाना चाहिए। इससे जो उनके अंदर अनुभव, स्किल आएगी, उससे उनका उज्जवल भविष्य के रास्ते खुल जाएंगे। आमतौर पर बड़ी कंपनीयों में जाना भी संभव नहीं होता, इस योजना के माध्यम से आप अपने पसंद की कंपनी में 1 साल का इंटर्नशिप करेंगे, उनके कार्य देखेंगे और उनसे सीखेंगे।

1 thought on “पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है? देश के टॉप 500 कंपनीयों में 60,000/- रुपये साल का सहायता राशि + Best ट्रैनिंग मिलेगी।”

Leave a Comment