google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Pm Kisan DBT वाला खाता- पोस्ट ऑफिस (डाँक घर) में सम्मान निधि और मनरेगा का खाते में कितना पैसा है, अपने मोबाईल से ऐसे आसानी से चेक करें Easy tips @2024

पोस्ट ऑफिस बैलन्स चेक

Pm Kisan DBT-डाँकघर खाता चेक अपने मोबाईल से 

अभी सभी किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मनरेगा में भुगतान के लिए डीबीटी वाला खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाए हैं। क्योंकि उनके खाते में डीबीटी इनेबल नहीं होने के कारण शासन के द्वारा दिया जा रहा भुगतान उनके खाते में नहीं पहुंच पा रहा था। आपके इस पोस्ट ऑफिस के खाते में अब तक कितना पैसा आ चुका है चाहे वह किसान सम्मान निधि का हो या मनरेगा का हो आसानी से चेक कर सकते हैं।

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप इसका ऐप भी डाउनलोड करके अपना खाता चेक कर सकते हैं और अगर आपके पास सामान्य कीपैड वाला मोबाइल भी हो तो भी आप अपने खाते में कितने पैसे आया है और कितना पैसा है उसे आसानी से चेक कर सकते हैं।

1. कीपैड मोबाइल से पोस्ट ऑफिस के खाता का पैसा चेक करना

इसके लिए आपको उस मोबाइल नंबर वाले मोबाइल को लेना है, जिसको खाता खोलो आते समय दिए थे क्योंकि वह बैंक में रजिस्टर्ड हो गया है तो सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से ही आप मैसेज करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने उसी पंजीकृत मोबाइल नंबर से बड़े अक्षर में BAL लिखकर 7738062873 नंबर पर SMS भेजना है। (SMS) भेजते ही आपके खाते का विवरण मैसेज के रूप में तुरंत आपको प्राप्त हो जाएगा जिसमें आपके खाते में कितने पैसा है वह स्पष्ट रूप से लिखा हुआ रहेगा। इस प्रकार आप अपने खाते में कितने पैसा है चेक कर सकते हैं।

pm kisan dbt
यह मोबाईल का स्क्रीन शॉट है , जिसमें आप देख सकते है ऊपर में पोस्ट ऑफिस का बैलन्स चेक करने वाला नंबर डला है और नीचे जहा मैसेज लिखते है वहाँ BAL लिखा है , फिर उसे send कर देना है।

 

पोस्ट ऑफिस बैलन्स चेक करना
मैसेज send करने के तुरंत बाद इस तरह आपके खाते में कितना पैसा है बात देता है। जैसे इसके खाते में 20.25 रुपये है बात रहा है।

 

2. टच स्क्रीन (एंड्राइड मोबाइल) से पोस्ट ऑफिस के खाता का पैसा चेक करना

इस मोबाइल से भी आप उपरोक्त अनुसार मैसेज (SMS) भेज कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं और दूसरा तरीका है इसका एप्प IPPB Mobile Banking गूगल-प्ले-स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद अपना खाता नंबर (Account Number), Customer ID ,जन्म तिथि (Date ऑफ Birth) तथा पंजीकृत मोबाईल नंबर डालने पर OTP आएगा । ओटीपी डालकर Register करके अपने खाते का विवरण आसानी से देख सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए और नीचे लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं-

एप्प IPPB Mobile Banking गूगल-प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने इसमें  क्लिक करें। 

ippb mobile app
इस एप्प को आप ऊपर लिंक से या डायरेक्ट आपके मोबाईल के play store से डाउनलोड कर सकतें हैं

ippb passbook
इस पासबुक में पेन से ऊपर में खाता नंबर और उसके नीचे ID Number पेन से लिखा हुआ है । जिसका जरूरत आपको इस एप्प में पंजीकृत करते समय पड़ेगा ।
ippb
जैसे आप इस मोबाईल एप्प को install करके Login Now पर क्लिक करेंगे, ऐसा खुलेगा , जिसमे account number , customer id , date ऑफ birth और mobile number डालकर पंजीयन कर सकतें है । और अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं

 

महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि या मनरेगा का पैसा अगर डीवीटी के कारण से नहीं आ रहा हो तो आप भी पोस्ट ऑफिस में जाकर डीबीटी वाला खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर का जरूरत पड़ता है। खाता खुलवाने के कुछ दिन बाद से ही जैसे ही डीबीटी आपके खाता में चालू हो जाता है फिर सम्मान निधि या मनरेगा का रुका हुआ किस्त आने लग जाता है।

अगर सम्मान निधि में आपको पहले किस्त मिलता रहा होगा और अभी रुक गया होगा तो आपको अपना सम्मान निधि का स्टेटस  चेक कराना चाहिए । अब  तक कुल 13 किस्त डल चुका है और अब 14 वां किस्त डलने वाला है। ऐसे में आपके सम्मान निधि में DBT-yes, Land Seeding-yes, Ekyc- done होना बहुत जरूरी है । इसमें से कोई एक भी no रहने से किस्त रुक सकता है। रुकने का निम्न कारण हो सकता है

  1. खाते में DBT चालू न रहना
  2. Ekyc नहीं हुआ होना
  3. आपका जमीन अपडेट नहीं हुआ होना (Land seeding no)