google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Pm Kisan-सम्मान निधि योजना का मोबाईल एप्प अपने मोबाईल में कैसे डाउनलोड करें और आपका कितना किस्त डला है, EKYC, Land Seeding, DBT चालू हुआ की नहीं चेक करें Easy Tips @2024

pmkisan

PM KISAN

अगर आपको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये सालाना मिलता है तो यह एप आपके लिए बहुत ही कामगार साबित होगा। क्योंकि इस एप में आपको एक ही जगह बहुत आसानी से सभी जानकारी जैसे – कितना किस्त आया है ?, कब आया है? अगला किस्त कब आएगा? ekyc हुआ है की नहीं ? जमीन अपडेट हुआ है की नहीं जैसे सभी जानकारी मिल जाता है। इसके साथ ही साथ आप ऐसे किसान जिनका उम्र ज्यादा हो जाने के कारण अंगूठा स्कैन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण उनका pm kisan ekyc नहीं हो पा रहा है उनका भी कैमरा से फोटो खिच कर ekyc कर सकते हैं। 

Step-1: इसके लिए सर्वप्रथम आपको यह एप google play store से download करना पड़ेगा। आप इस लिंक में क्लिक करके डायरेक्ट आप प्ले स्टोर के उस एप में जा सकतें हैं – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan

pmkisan app

Step-2: डाउनलोड करने के बाद आपको new farmer registration और Login का ऑप्शन दिखेगा जिसमें से login पर क्लिक करना है।

Step-3: फिर login type में आपको beneficiary में क्लिक करना है।

Step-4: फिर आपको aadhar no. में क्लिक करना है और आधार नंबर डालना है।

Step-5: फिर आपके आधार से जुड़ा मोबाईल में एक OTP आएगा उसे नीचे डालना है।

Step-6: इसके बाद आप login हो जाएंगे। फिर दो ऑप्शन खुलेगा Dashboard और Logout का जिसमें से Dashboard को क्लिक करना है।

pm kisan

Step-7: फिर आपका पूरा detail निम्न प्रकार से  खुल जाएगा- जैसे आप ऊपरोक्त फोटो में लाल रंग में Status लिखा है उसके नीचे land record, bank linking status (DBT) और ekyc हुआ है की नहीं बता रहा है।

Step-8: इसमें से नीला रंग वाला बटन दूसरे किसानों का ekyc करने के लिए है और केसरिया रंग वाला बटन आपका कितना किस्त आया है और कब आया है? अगला किस्त कब आएगा?  कुछ समस्या तो नहीं है दिखाता है। उसमें से आपको अपना कौन स स्टालमेंट देखना है उसे सिलेक्ट करके देख सकते हैं।

दूसरों का (जिसका अंगूठा स्कैन नहीं हो रहा है उसका फोटो खिच के Pm Kisan ekyc करने के विधि)

Step-1: इसके लिए ऊपरोक्त फोटो में दिखाए अनुसार नीला बटन में लिखा गया है – ekyc for other beneficiary में क्लिक करना है , फिर नीचे फोटो जैसे खुलेगा जहां उसका आधार नंबर डालना है जिसका ekyc करना है।

pm kisan

Step-2: फिर I Agree toमें क्लिक करना है फिर ऐसे खुलेगा , फिर i am aware of this में  टिक करना है फिर Proceed में क्लिक करना है।

pm kisan

Step-3: उसके बाद कैमरा चालू हो जाएगा, जिसको किसान के चेहरे के पास ले जाना है और चेहरे को स्कैन करने देना है। यह आपके आधार कार्ड के हिसाब से मैच करेगा , अगर आधार कार्ड के फोटो से मैच करेगा तो आपका ekyc done  बताएगा और अगर चेहरा मैच नहीं करेगा तो No face detected करके आ जाएगा। जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।

pm kisanध्यान रखें

  • आपके मोबाईल कैमरा को ज्यादा दूर न रखें ।
  • चेहरे के पास ऐसे रखें जिससे पूरा चेहरा स्कैन हो सके।
  • पर्याप्त रोशनी रहनी चाहिए तभी किसान का चेहरा अच्छे से आधार कार्ड में जो फोटो डला है उससे मैच कर पाएगा ।
  • मोबाईल का  अच्छी कैमरा क्वालिटी या  अच्छा मेगापिक्सेल वाला होना चाहिए।  
  • कैमरा को किसान के चेहरे से दूर से पास लाते हुए स्कैन करना है । 
  • अगर एक जगह पर स्कैन नहीं हो रहा है तो बैक ग्राउन्ड चेंज करके  पुनः try करना है ।