प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKISAN)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का संक्षिप्त परिचय:
इस योजना का शुरुवात वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों के हित में 01.12.2018 को किया गया था। इस योजना अंतर्गत पात्रता निर्धारण करने के लिए कटऑफ दिनांक 01.02.2019 को निर्धारित किया गया था। वर्तमान 2024 में इस कटऑफ डेट से पहले का सभी किसान इस योजना के लिए पात्र हैं और इसके बाद अगर कोई किसान भूमि स्वामी बनते हैं तो सिर्फ फौत अंतरण से प्राप्त भूमि धारक किसान ही इस योजना अंतर्गत पात्र होंगे, इसके अलावा अन्य प्रकार से भूमि प्राप्त किसान अपात्र होंगे।
जैसे- बंटवारा, खरीदी, दान-पत्र, हक त्याग बंटवारा इत्यादि अपात्र हैं। इस संबंध में जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकतें हैं-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना @2024 में 16 आवश्यक ऐसी जानकारी, जो आप शायद ही जानते होंगे
इस योजना अंतर्गत अब तक किसानों को कुल 18 किस्त का लाभ मिल चुका है। कब-कब यह 18 किस्त किसानों को दिया गया है, इसकी जानकारी दिनांक के साथ नीचे पढ़ें-
PMKISAN योजना किस्तों की संख्या | किस्त भुगतान की तिथि |
1st किस्त | 24/02/2019 |
2nd किस्त | 2/5/2019 |
3rd किस्त | 1/11/2019 |
4th किस्त | 4/4/2020 |
5th किस्त | 25/06/2020 |
6th किस्त | 9/8/2020 |
7th किस्त | 25/12/2020 |
8th किस्त | 14/05/2021 |
9th किस्त | 10/8/2021 |
10th किस्त | 1/1/2022 |
11th किस्त | 1/6/2022 |
12th किस्त | 17/10/2022 |
13th किस्त | 27/02/2023 |
14th किस्त | 27/07/2023 |
15th किस्त | 15/11/2023 |
16th किस्त | 28/02/2024 |
17th किस्त | 18/06/2024 |
18th किस्त | 5/10/2024 |
अगर आप या आपके परिवार में कोई किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी हैं तो उनको कितना किस्त मिला है? कब मिला है? अगर नहीं मिला है तो क्यों नहीं मिला है? क्या कमी हो सकती है? आदि के बारे में इस लेख में आसान शब्दों में बताएंगे। जिसे पढ़कर आप भी अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बैलेंस चेक कर सकतें हैं। इसलिए इस पोस्ट पीएम किसान बैलेंस कैसे चेक करें? को लास्ट तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKISAN) केंद्र सरकार की बहुत महत्वपुर्ण योजना है। इसके अंतर्गत देश के सभी राज्यों के पात्र किसानों को साल में कुल 6000/- रुपये की आर्थिक सहायता दि जाता है। इस योजना के तहत प्रत्येक 4 माह में 2000/- रुपये की समान किस्तों में किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाता है।
पीएम किसान बैलेंस कैसे चेक करें? इसके सभी तरीके नीचे बताई गई है:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। जैसे-
पीएम किसान का ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से:
Step-1: सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना गूगल में सर्च करना है। या आप डायरेक्ट इस लिंक https://pmkisan.gov.in/ से ऑफिसियल वेबसाईट में जा सकतें हैं। यह आप अपने टच स्क्रीन मोबाईल फोन से आसानी से कर सकतें हैं।
Step-2: वेबसाईट में जाने के बाद आपको नीचे आना है, दूसरे कतार में गुलाबी रंग के डिब्बे में Know Your Status अंग्रेजी में लिखा होगा, उसे क्लिक/टच करना है।
Step-3: टच करने के बाद अगला पेज खुलेगा, अगर आपको अपना पंजीयन नंबर पता हो तो आप Enter Registration No. लिखा है वहाँ आप अपना पंजीयन क्रमांक डालकर पीले रंग के डिब्बे में capcha कोड अंग्रेजी के AbDc अक्षरों में लिखा होगा, उसे लिखेंगे।
Step-4: लिखने के बाद आपको नीले रंग के डिब्बे में अंग्रेजी में Get OTP लिखा होगा, उसे क्लिक/टच करेंगे।
Step-5: उसके बाद आपका पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत मोबाईल नंबर में एक 4 अंकों वाला OTP जाएगा। जिसे डालना है। उसके बाद आपका पूरा डीटेल खुल जाएगा।
Step-6: अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पंजीयन आइडी नहीं पता हो तो आपको ऊपर गहरे नीले रंग के डिब्बे में Know your registration no. लिखा होगा, उसमें क्लिक करना है।
Step-7: क्लिक करने के बाद आपके पास 2 ऑप्शन दिखेगा- पहला मोबाईल नंबर चयन करने का और दूसरा आधार नंबर चयन करने का। जिसमें से आप आधार नंबर से सर्च करें तो ज्यादा अच्छा होगा, क्योंकि एक ही मोबाईल नंबर एक से अधिक लोगों के पीएम किसान सम्मान निधि में डला हुआ हो सकता है।
Step-8: जिसमें से आधार वाले गोला को क्लिक/टच करने के बाद नीचे आधार नंबर डालना है और उसके बाद पीले रंग के डिब्बे में लिखे capcha code को लिखना है और उसके बाद उसके आगे नीले रंग के डिब्बे में Get Mobile OTP लिखा होगा, उसमें क्लिक/टच करना है।
Step-9: उसके बाद आपके आधार से लिंक वाला मोबाईल नंबर में एक 6 अंकों का आधार OTP आएगा, जिसे डालना है और capcha डालना है। उसके बाद आपका पीएम किसान registration id पंजीयन क्रमांक आ जाएगा। जिसे आपको पेन से लिख कर अपने पास रख लेना है या मोबाईल में स्क्रीन शॉट करके रख लेना है।
नोट: कभी –कभी सर्वर डाउन या पोर्टल अपडेट कार्य चलते रहने के वजह से यह सहीं काम नहीं करता, मोबाईल में OTP नहीं जाता है, ऐसे में घबराएं नहीं। आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मोबाईल एप में आपने आधार कार्ड से लॉगइन करें, और वहाँ से अपना पंजीयन क्रमांक देखें। लेकिन कभी-कभी मोबाईल एप में पीएम किसान का बैलेंस अच्छे से नहीं दिखता है। इसलिए वेबसाईट का ही उपयोग करें। यह ज्यादा अच्छा रहता है।
फोटो क्रमांक-1
फोटो क्रमांक-2
नोट:
आप ऊपरोक्त दोनों फोटो को देख सकते हैं, यह 2 किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टैटस है। इसे मैं उरोक्त बताए गए विधि से ही निकाला हूँ। फोटो में आप देखेंगे तो आपको 3 प्रकार की जानकारी स्टैटस में दिख रहा है, जैसे-इनका व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information), पात्रता स्टैटस (Eligibility Status) एवं भुगतान की स्थिति (Latest Installments Details)।
- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) के अंदर आपका पंजीकृत मोबाईल नंबर, आपका पंजीयन क्रमांक, पंजीयन की तिथि एवं किसान का नाम एवं पता दिखाया जाता है।
- पात्रता स्टैटस (Eligibility Status) के अंतर्गत आपका ekyc, आधार सीडिंग DBT एवं जमीन की स्थिति (Land seeding) की स्थिति दिखाया जाता है।
- भुगतान की स्थिति (Latest Installments Details) के अंतर्गत आपको अब तक कितने किस्त मिला है, किस्त का FTO या RFT जारी हुआ है कि नहीं, या आपका खाता बंद हो गया है या आपका बैंक खाता Deseeded हो गया है या अन्य कारण बताया जाता है।
- पहले फोटो में जो किसान का स्टैटस है, उसमें आप देख सकतें हैं कि उनको सिर्फ 1 किस्त का भुगतान हुआ है। उनका Eligibility status में सभी में सहीं का चिन्ह लगा है, मतलब उनका सब ठीक है, आगामी किस्त भी आएगा। इनका छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में , खाता नंबर का अंतिम 4 अंक xxxxx9004 में दिनांक 29-04-2024 को डला है। इसको सिर्फ 1 किस्त मिल है, इसका मुख्य कारण 15-01-2024 का पंजीयन है। नियमानुसार पंजीयन के बाद जारी होने वाली सभी किस्त मिलता है। इसके हिसाब से इनको सहीं मिल रहा है।
- दूसरे फोटो एक दूसरे किसान का पीएम किसान सम्मान निधि का स्टैटस है, जिसमें आप देख सकतें हैं कि इनका Eligibility Status में Land seeding एवं aadhar bank account seeding status- में लाल रंग में No लिखा है। इसका मतलब जब तक इनका जमीन अपडेट नहीं होगा और बैंक खाते में DBT चालू नहीं होगा, इनको आगामी किस्त का भुगतान नहीं होगा। जबकि इस किसान का ekyc हो चुका है। लेकिन किस्त का भुगतान तभी होता है, जब सब ओके होता है, सभी हरे रंग में राइट का चिन्ह लगा होता है।
- इस कारण से इनको 2 किस्त मिला है, उसके बाद इनका किस्त रुक गया है। ऐसे किसान को अपने कृषि अधिकारी से संपर्क कर आपना जमीन अपडेट कराने के लिए अपने खेत का बी 1, ऋणपुस्तिका का फोटोकॉपी और आधार कार्ड का फोटोकॉपी देना चाहिए। इसके अलावा DBT चालू करने के लिए अपने बैंक जाकर आवेदन करना चाहिए।
पीएम किसान का मोबाईल एप के माध्यम से:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मोबाईल एप आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं या आपके मोबाईल का गूगल प्ले स्टोर में जाकर PMKISAN सर्च करेंगे तो भी यह एप आ जाता है। जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद आपको login पर क्लिक/टच करना है। उसके बाद 4 प्रकार का login का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें से आपको Beneficiary पर टच करना है। उसके बाद आपसे आपका पंजीयन क्रमांक या आधार नंबर पूछेगा।
जो आपके पास उपलब्ध हो डाल सकतें हैं। उसके बाद आपके सम्मान निधि से पंजीकृत मोबाईल नंबर में 4 अंकों का OTP आएगा। जिसे डालते ही आपका आइडी खुल जाएगा। जहां आप ekyc, आधार सीडिंग की स्थिति, जमीन अपडेट की स्थिति जिसे land seeding कहतें हैं, या कितने किस्त कौन से खाते में मिला है के बारे में देख सकतें हैं।
Pmkisan Mobile App Download Link– Click Here
लोक सेवा केंद्रों (CSC) सेंटर के माध्यम से:
अगर आप स्वयं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वेबसाईट या मोबाईल एप से अपना भुगतान की स्थिति चेक नहीं कर पा रहें है तो आपको अपने नजदीकी कंप्युटर दुकान या लोक सेवा केंद्र आपने आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाईल को लेकर जाना चाहिए। वह भी ऊपरोक्त बताए अनुसार विधि से ऑफिसियल वेबसाईट से अपने कंप्युटर से आपका भुगतान की स्थिति चेक करके बताएगा। इसके अलावा लोक सेवा केंद्र वालों के पास आधार कार्ड से आपके खाते का पैसा, mini statement चेक करने का आइडी होता है, जिससे आपके खाते में कितने पैसे आया है, कब आया है, किस योजना का पैसा है? सब चेक हो जाता है।
पीएम किसान योजना का टोल फ्री नंबर से:
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का टोल फ्री नंबर में कॉल करके अपना डीटेल बताकर भी कितने किस्त का भुगतान हुआ है, कुछ कमी तो नहीं है। यह सब जानकारी पूछ सकतें हैं।
Pmkisan Toll Free No.
आपका आधार सीडिंग (DBT) वाले बैंक खाते का बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर से:
प्रत्येक बैंक का एक टोल फ्री नंबर होता है, जिसमें आप मिस कॉल करके या sms भेजकर आपने बैंक खाते का पैसे चेक कर सकतें हैं। जैसे- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का टोल फ्री नंबर है – 7738062873, इस नंबर पर आपको BAL लिखकरअपने बैंक से जुड़े मोबाईल नंबर से SMS करने पर , तुरंत कितना पैसा खाते में है, बता देता है। इसी तरह सभी बैंक का टोल फ्री नंबर होता है, जिसे आप बैंक से पता कर सकतें हैं।
कृषि अधिकारियों से मिलकर:
कृषि अधिकारियों के पास शासकीय आइडी होती है, जिसमें उनके गाँव क्षेत्र के किसानों की जानकारी रहती है। जैसे- किसी का भुगतान रुक गया हो, किसी का कोई समस्या जैसे ekyc नहीं हुआ हो, जमीन अपडेट नहीं हुआ हो, dbt चालू ना हो, पंजीयन निरस्त हो गया हो, आदि जानकारी रहती है। इसके अलावा वह इस योजना का बहुत अच्छे जानकार होतें हैं, वह आपने ऑफिस से आपका भुगतान की स्थिति चेक करके आपको बता सकतें हैं। इसके अलावा अगर आपका कुछ गलत हो गया हो तो भी वह उसे देख कर सुधार करा सकतें हैं। इसलिए अपने गाँव/शहर क्षेत्र के कृषि अधिकारियों से जरूर मिलन चाहिए।
शासकीय कृषि विभाग की ऑफिस जाकर:
कार्य की अधिकता और आवश्यकता को देखते हुआ आजकल कृषि कार्यालय में specially एक कंप्युटर ऑपरेटर या किसी अधिकारी/कर्मचारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टैटस चेक करने या कार्यालय में आने वाले किसानों को सहीं जानकारी देने के लिए बैठाया गया होता है। उनके पास जाकर आपने आधार कार्ड से अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कितने किस्त भुगतान हुआ है? कौन से खाते में और कब हुआ है? सब कुछ चेक करा सकतें हैं ।
अपने बैंक जाकर
अगर आपको पता है कि आपके कौन से खाते में पिछला किस्त डला था या कौन से बैंक खाते में आपका DBT चालू है, तो आप उस बैंक में जाकर अपना पासबुक एंट्री करा सकतें हैं या बैंक अधिकारी से अपने खाते में कितने पैसे आया है, कब आया है? पूछ सकतें हैं।
नेट बैंकिंग का उपयोग कर:
सभी बैंकों का बैंक के साइड से ऑफिसियल वेबसाईट या मोबाईल एप होता है, जिसमें आप अपना आइडी बना कर अपने भुगतान की स्थिति चेक कर सकतें हैं। इसके अलावा मीनी स्टेटमेंट भी देख सकतें हैं।
सुझाव: अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं। आपको पूछे गए समस्या का समाधान का उपाय का जरूर जवाब देंगे।
निम्न कारणों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 18 वीं किस्त या पहले का किस्त भुगतान रुक गया होगा
1. Ekyc नहीं हुआ होना।
2. आपके बैंक खाते में आधार सीडिंग नहीं हुए होना, इसी को DBT कहतें हैं।
3. आपके पीएम किसान सम्मान निधि की आइडी में जमीन का अपडेट नहीं होना, कई बार पोर्टल कुछ कमी पाने पर अपने आप इसे हँटा देता है।
4. बैंक खाते में पहले तो DBT के माध्यम से पैसा आता रहा होगा, लेकिन यह DBT अपने आप भी हंट सकता है। इसे DBT Deseeded कहतें हैं। इसके लिए आपको पुनः बैंक जाकर संपर्क करना चाहिए।
5. पीएमकिसान का बंद आइडी को पुनः चालू (Revoke) कराना, इससे ekyc हंट जाता है। इसलिए पुनः ekyc कराना पड़ता है। अगर किस्त डलने के 1 माह पहले तक revoke हुआ रहता है तो किस्त तुरंत नहीं आता, इसके लिए समय लगता है।
6. कई बार किसी कारण से आप अपात्र हो जातें हैं, और आपकी आइडी बंद हो जाती है तो उसे चालू कराने पर, पुरानी किस्त नहीं मिलता। आगामी किस्त से नया भुगतान चालू होता है।
7. कई बार किसानों का DBT वाला बैंक खाते में निर्धारित समय तक लेन-देन नहीं करने पर बैंक द्वारा आपके बैंक अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दी जाती है। इस कारण भी सब कुछ सही होने के बाद भी किस्त खाते में नहीं आ पाता। ऐसे में आपके बैंक जाकर पुनः खाते को चालू कराना चाहिए।
8. कुछ किसान अनजाने में पीएमकिसान अकाउंट को सरेन्डर कर लेते हैं। ऐसे में इनका आइडी पुनः चालू नहीं होता है। यह permanent बंद हो जाता है और किस्त का भुगतान पुरी तरह रुक जाता है।
9. कई बार किसान लोन लेने या फाइनैन्स कराने के समय इंकम टैक्स Online करतें हैं, जिसे ITR फाइल करना कहतें हैं। लेकिन इंकम टैक्स पटाने वाले किसान अपात्र होतें हैं। चूंकि आपका आधार कार्ड पेन कार्ड से लिंक रहता है, इसलिए पीएमकिसान का आइडी भी इसे पकड़ लेता है, और आपको अपात्र समझ कर किस्त भुगतान रोक देता है। ऐसे में आपको कृषि विभाग जाकर आवेदन करना चाहिए।
Note: ऊपरोक्त में से कोई भी समस्या हो तो आपको आपने आधार कार्ड के साथ अपने कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
हमारे निम्न लेखों को जरूर पढ़ें-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन स्वयं करें, बहुत ही आसान एवं नई विधि 2024
पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें – New useful Update PMKISAN 2024-25