प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना नया पंजीयन(Pmkisan New Registration) कैसे कराएं 2024-25
यह योजना केंद्र सरकार की किसानों के हित में किसानों के सहायता के लिये बनाया गया प्रमुख योजनाओं मे से है। इस योजना में पात्र किसानों को साल में कुल 6000 रुपये 3 किस्तो में 4 माह के अन्तराल में दिया जाता है। बहुत से किसान भाई इस योजना का लाभ ले रहे हैं और बहुत सारे किसान भाई इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं, कुछ नये किसान इस योजना से जुड़ना चाहते हैं । और कुछ किसान भाई ऐसे भी होँगे जिनको कुछ किस्त आया होगा फिर आगामी किस्त किसी कारण से रुक गया होगा।
2023 मे कैसे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे नया जुड सकते है? क्या क्या दस्तावेज लगेगा?
- आधार कार्ड का छायाप्रती
- बैंक पासबुक का छायाप्रती किसी भी बैंक का
- खेत का ऋण पुस्तिका का छायाप्रती
- बी-1 का छायाप्रती
- मोबाइल – जिसमें लगे सीम कार्ड या नम्बर आपके आधार से लिंक हो। मोबाइल मे नया पंजीयन करते समय आधार OTP आता है।
- उपरोक्त दस्तावेजों को लेकर नया किसान जो इस योजना से जुड़ना चाहतें हैं। अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर या कोई भी नजदीकी लोक सेवा केंद्र मे जाकर पंजीयन करा सकते हैं ।
लोक सेवा केन्द्र से अगर पंजीयन करा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें।
Csc center लोक सेवा केंद्र मे अगर पंजीयन कराएं हैं तो पंजीयन के बाद मिले स्लिप और फॉर्म को उपरोक्त्त दस्तावेजों के साथ कृषि विभाग में ले जाकर या कृषि अधिकारी को देना है और कहें की सर इसे approval करा दीजियेगा। कृषि विभाग से approval के बाद शासन जब किस्त देंगी तब पात्र किसानो के खाता में DBT के माध्यम से किस्त डलना आरम्भ हो जाता है।
अगर Pmkisan का किस्त 2 या 4 या कुछ किस्त आकर रुक गया होगा तो क्या करें?
प्राधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अगर आपके कुछ किस्त आया होगा और कुछ नहीं , किसी के 1,2,3……..8,9 आदि , तो इसका निम्न 4 प्रमुख कारण हो सकता है-
1. आपने अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या खुद के मोबाइल से EKYC नही कराएं होंगें।
Ekyc कराने के लिये अपने AADHAR कार्ड को लेकर CSC केंद्र जाना चाहिये । वहा आपसे BIOMETRIC MACHINE में अंगूठा लगवाकर EKYC कराया जाता है।
अगर आपका मोबाइल नम्बर आपके AADHAR से लिंक है तो आप खुद www.pmkisan.gov.in में जाकर EKYC में जाकर अपना मोबाइल नम्बर डालकर EKYC कर सकते हैं।
2. Land seeding या land integration
हो सकता है आपने pmkisan में जिस ग्राम में जमीन है करके पंजीयन कराएं हैं ओ जमीन आपके samman nidhi के id में verify नही हुआ होगा। मतलब आपका जमीन का सत्यापन नही होगा। इसके लिये अपने कृषि अधिकारी या कृषि विभाग से सम्पर्क करें।
3. Ekyc कराने के बाद भी प्रधान मंत्री सम्मान निधि pmkisan का किस्त ना आना या रुक जाना
Ekyc कराने के बाद pmkisan portal अधिकतर आपके aadhaar से लिंक बैंक खाता में DBT के माढ़्यम से पैसा डालती है। ऐसे में हो सकता है पहले आपका पैसा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्कर आता रहा हो लेकिन अब जो भी बैंक आपका आधार से जुडा हो उसमे से कोई भी एक बैंक में किस्त आना चालू हो सकता है भले आपके पास 2 3 या 4 खाता ही क्यू ना हो।
4. Aadhar का बैंक खाता से ना जुडा होना
ekyc के बाद पोर्टल आपका आधार कोन सा खाते से लिंक है खोजने लगता है। अगर अपने अपना किसी भी बैंक मे आधार को लिंक नही कराये है तो पोर्टल किस्त डालने के लिये आपका खाता नम्बर नही खोज पाता है। ऐसे में pfms aproval pending मतलब सर्च मोड में ही रह जाता है और आपका किस्त रुक जाता है।