google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें – New useful Update PMKISAN 2024-25

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें 

परिचय:- इस लेख में हम आपको केंद्र सरकार की प्रमुख योजना प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर कैसे बदलें, के बारे में बताएंगे।आज से पहले इस योजना में पंजीयन के समय जो नंबर दिया गया था उसे बदलने की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण किसानों को अपना स्टैटस देखने के समय बहुत परेशानी होती थी, क्योंकि अधिकतर लोगों का पोर्टल में पंजीकृत पुराना मोबाईल नंबर या तो बंद हो गया है या कहीं गुम गया है।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, केंद्र शासन द्वारा देश भर के सभी राज्यों के किसानों को साल में 2000 रुपये के तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का संचालन कृषि विभाग द्वारा किया जाता है, लेकिन इस योजना के लाभ लेने के लिए किसान अपना पंजीयन किसी भी कंप्युटर अनलाईन दुकान/ लोक सेवा केंद्र या स्वयं के मोबाईल से भी कर सकतें हैं, लेकिन पंजीयन के बाद आवश्यक दस्तावेज कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होता है। कृषि विभाग के द्वारा दस्तावेज का परीक्षण करके पात्र किसानों का पंजीयन को आगे अप्रूवल किया जाता है।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में चालू मोबाईल नंबर का क्या उपयोग है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का स्टैटस (कितना किस्त मिला है? कोई परेशानी तो नहीं है? आदि) देखने के लिए 2 प्रकार का otp आता है। दोनों otp डालने के बाद ही आप किसी किसान का स्टैटस देख सकतें हैं। जिसमें से पहला otp आधार कार्ड से जुड़े मोबाईल नंबर पर आता है, उसके बाद दूसरा otp जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पंजीयन के समय दिया गया मोबाईल नंबर है, उसमें आता है।

किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें , स्टेप – स्टेप आसान विधि 

जिस किसान का मोबाईल नंबर बदलना चाहते हैं , उनके आधार कार्ड में चालू वाला मोबाईल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है, क्योंकि उसी में otp जाएगा।

मोबाईल नंबर बदलने के लिए आपको किसी कंप्युटर दुकान जाने की आवश्यकता नहीं है, यह आप अपने टच स्क्रीन कोई भी मोबाईल से घर बैठे असानी से कर सकतें हैं।

Step -1

सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि गूगल में सर्च करना है, या आप इस डायरेक्ट लिंक से भी इस पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकतें हैं। Pmkisan official link – https://pmkisan.gov.in/

इसके बाद निम्नानुसार पेज खुलेगा , जिसमें से आपको हल्का ऑरेंज कलर वाले डिब्बे में update mobile number लिखा है, उसमें क्लिक करना है।

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें
Photo credit: Screen shot of pmkisan.gov.in

Step- 2

Update Mobile Number पर क्लिक करने के बाद, निम्नानुसार अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपको aadhar No पर क्लिक करना है । उसके बाद जिस किसान का मोबाईल नंबर किसान सम्मान निधि योजना में बदलना है, उसका आधार नंबर नीचे खाने में डालना है, उसके बाद capcha कोड डालना है। नीचे consent लिखा है उसमें भी क्लिक कर देना है, जिससे उसमें सहीं का चिन्ह लग जाएगा , उसके बाद search बटन पर क्लिक करना है

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें
Photo credit: Screen shot of pmkisan.gov.in

Step-3

उसके बाद आपके आधार से लिंक वाला मोबाईल नंबर में एक 6 अंकों वाला otp आएगा, जिसे डालना है। उसके बाद verify otp लिखा वाला बटन पर क्लिक करना है।

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें
Photo credit: Screen shot of pmkisan.gov.in

Step-4

अगर otp सही रहेगा तो निम्नानुसार aadhar otp varified करके आ जाएगा। जिसे आपको ok कर देना है। और अगर otp नहीं आता है तो resend otp करके दोबारा otp प्राप्त कर सकतें हैं। अगर इसके बाद भी otp नहीं आता है तो हो सकता है, आपके आधार में दूसरा मोबाईल नंबर डला है या डला ही नहीं है। ऐसे में आपको आधार पंजीयन केंद्र जाकर अपना आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट कराना होगा।

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें
Photo credit: Screen shot of pmkisan.gov.in

Step-5 

सही otp डलने के बाद , निम्नानुसार अगला पेज खुलता है, जिसमें किसान का नाम , पंजीयन क्रमांक, आधार कार्ड का अंतिम 4 अंक और जन्म तिथि लिखा होता है। उसके नीचे नया मोबाईल नंबर डालने के लिए Enter New Mobile No लिखा रहता है, जिसमें आपको जो वर्तमान में चालू जो नया मोबाईल नंबर डालना चहटें हैं, डालकर get otp पर पुनः क्लिक करना है, उसके बाद आपके नया मोबाईल नंबर पर 4 अंकों का otp आएगा, उसे डलने के बाद variefy otp पर क्लिक करना है।

पीएम किसान सम्मान निधि में मोबाईल नंबर बदलें
Photo credit: Screen shot of pmkisan.gov.in

इस तरह आप आसानी से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपना मोबाईल नंबर बदल सकतें हैं।

हमारे अन्य लेख – Post Office Vacancy 2024 Apply Online Step by Step Easy Method with Photoes

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना @2024 में 16 आवश्यक ऐसी जानकारी, जो आप शायद ही जानते होंगे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीयन स्वयं करें, बहुत ही आसान एवं नई विधि 2024

Leave a Comment