माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी , सिकर नामक स्थान, राजस्थान से दिनांकः 27/07/2023 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 14 वीं किस्त का 2000 रुपये सभी किसान भाईयों के खाते में डालना आरम्भ हो गया है। और 15 वां किस्त 15 नवम्बर 2023 से किसानों के खाते में डालना आरंभ हो गया है।
यह केंद्र सरकार का बहुत ही महत्व पूर्ण योजना है , जिसमें किसानों को सम्मान स्वरूप साल में 2000 का तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये केंद्र सरकार से दिया जाता है। मतलब हर 4 माह में 1 किस्त दिया जाता है। इस योजना से लाभ पाने का चाहत सभी किसानों को है क्यूकी खेती किसानी और अन्य कार्यों में इससे उनका मदद हो जाता है।
लेकिन कई किसान भाइयों का पंजीयन तो हो गया है लेकिन उनके खाते में किस्त नहीं डलता है , और कुछ किसानों के खाते में पहले डलता था अब नहीं डाल रहें है। जिससे किसानों को समझ नहीं आता आखिर क्यू ऐसा हो रहा है। शासन का अभी निर्देश आया है जिसमें लिखा है की अगर किसान का पंजीयन में सब कुछ सही नहीं रहेगा तो उसे भुगतान नहीं किया जाएगा । पहले आसानी से किस्त मिल जाता था लेकिन अब बहुत कुछ नियमों में बदलाव हो गया है ।
प्रमुख कारण और उसका ऊपाय जिसके कारण (Pmkisan किसान सम्मान निधि) का किस्त/पैसा रुक सकता है
अगर नियमों में चलकर आवश्यक सुधार नहीं करेंगे तो किस्त नहीं मिल पाएगा । उसका प्रमुख कारण नीचे बताए गए हैं –
- DBT वाला खाता न होना (Aadhar Seeding)
- EKYC नहीं हुआ होना
- Land Seeding नहीं हुए रहना
- आधार कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होना
इसका विस्तार पूर्वक वर्णन
1. DBT वाला खाता न होना (Aadhar Seeding Not Done)
डीबीटी का पूरा नाम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर है, इसका मतलब हमारा सरकार जो भी किसानों को सहायता राशि या अन्य राशि किसी योजना से देती है वह उनको डायरेक्ट रूप से उनके खाते में ट्रांसफर कर देती है। इससे किसानों को विभाग का चक्कर काटना नहीं पड़ता , जो भी लाभांश यह सहायता होता है वह उसके खाते में उसको मिल जाता है इसी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर या डीबीटी कहते हैं। वर्तमान में सरकार डीबीटी को बहुत ज्यादा फोकस कर रही है ।
इसमें होता यह है कि किसान के पास कई बैंक अकाउंट हो सकता है लेकिन आधार कार्ड एक ही होता है । जब कभी भी किसान किसी योजना में लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराता है तो त्रुटि वश किसान का नाम या खाता नंबर गलत एंट्री हो जाता है जिससे किसानों को समय में लाभ नहीं मिल पाता है । जबकि शासन से उसको पैसा उसके खाता में ट्रांसफर किया गया होता है फिर भी उसको प्राप्त नहीं होता।
इसी को रोकने के लिए डीपीटी का कांसेप्ट लाया गया है जिसमें किसान का कोई भी बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक है उसमें ऑटोमेटिक ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिसके कारण से किसानों को लाभांश पानें में कोई परेशानी नहीं होती है। कदर जिसका भी बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू नहीं हुआ है तो उसको अपने बैंक में जाकर डीबीटी शुरू करने के लिए डीबीटी वाला फार्म के साथ अपना बैंक पासबुक का फोटोकॉपी बैंक में दिया जाना होता है।
बैंक वाले उसके अकाउंट में आमतौर पर डीबीटी को डिसएबल रखते हैं मतलब बंद रखते हैं लेकिन आवेदन प्राप्त कर डीबीटी को इनेबल कर देते हैं मतलब शुरू कर देते हैं। अगर यह डीबीटी बैंक वाले आपके खाता में बंद रखते हैं तो आपको शासन का सहायता राशि प्राप्त नहीं होता है भले ही आपके खाते बहुत पुराने हो , यह केवाईसी भी करवा चुके हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
हमारे छत्तीसगढ़ में आजकल बैंकों का चक्कर काटने से अच्छा सुविधा इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक के द्वारा दिया जा रहा है जिसमें किसानों को पोस्ट ऑफिस में फ्री में डीबीटी चालू वाला खाता खोला जा रहा है, अगर आपका पैसा भी डीपीटी के कारण से रुका हुआ है इसी को आधार सीडिंग भी कहते हैं तो आप यह तो अपने कोई भी बैंक में जाकर डीबीटी चालू कराने फॉर्म भर सकते हैं या पोस्ट ऑफिस में जाकर डायरेक्ट डीबीटी वाला खाता खुलवा सकते हैं। डीबीटी खाता खोलने के हफ्ता या 15 दिनों के अंदर आपके पीएम किसान (pmkisan) के पोर्टल में आधार सीडिंग ओके हो जाता है और आपको किस से मिलने लगता है।
आजकल डीबीटी वाला खाता होना बहुत आवश्यक है क्योंकि नरेगा में कार्य करने पर जो पैसा मिलता है वह भी डीबीटी के माध्यम से ही मिलता है। अगर डीबीटी नहीं होगा तो आपको पैसा मिलने में बहुत परेशानी होगी, भले ही आपको पहले पैसा मिल रहा था होगा।
2. Pmkisan EKYC नहीं हुआ होना (eKyc No)
ईकेवाईसी भी पीएम किसान (pmkisan) में लाभ प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसको कराने का मुख्य उद्देश्य जिसका खाता है उसी का यह अकाउंट है कि नहीं, कोई फर्जी या दूसरे के अकाउंट तो नहीं है यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। जिससे सही किसानों को ही इसका लाभ मिल सके। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर पीएम किसान में ईकेवाईसी कराना है।
अगर आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड में लिंक नहीं है तो भी आपके अंगूठे से बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से आपका ईकेवाईसी किया जा सकता है। अगर आपका मोबाइल आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप भी पीएम किसान (pmkisan) में जाकर नीचे बताए गए लिंक से अपना e-kyc अपने मोबाइल से घर बैठे ही कर सकते हैं। जब अपना आधार कार्ड का नंबर डालेंगे तो लिंक वाला मोबाइल में ओटीपी आता है जिसको डालते ही आपका ई केवाईसी डन हो जाता है।
3. Pmkisan Land Seeding नहीं हुए रहना (Land Seeding-NO)
लैंड सीडिंग इसका मतलब यह है कि आपके पास जमीन है कि नहीं, उसको आज के डेट में अपडेट कराना होता है क्योंकि हो सकता है 2 साल पहले या 1 साल पहले या कुछ समय पहले आपके पास जमीन था और अब वह बिक चुका है ऐसे में कंप्यूटर इस चीज को पकड़ लेता है कि आपका ऑनलाइन जमीन आपके नाम से नहीं दिखा रहा है। तो इस कंडीशन में आपका पेमेंट को अस्थाई रूप से रोक दिया गया रहता है।
अगर आपका भी लैंड सीडिंग नो दिखा रहा है तो अपना आधार कार्ड और खेत का ऋण पुस्तिका या b1 लेकर कृषि विभाग में जाकर पीएम किसान के (pmkisan) पोर्टल में अपना खसरा नंबर और रकबा चढ़ाना पड़ेगा तभी आप को आगामी किस्त प्राप्त होगा। इसके लिए आप अपना गांव का कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।
4. बैंक में kyc न हुआ होना / आधार कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होना
इस प्रकार का प्रॉब्लम बहुत कम लोगों में आता है, भले ही आपकी केवाईसी करा लिए हो और डीबीटी भी आपके खाता में इनेबल हो गया हो फिर भी आधार ऑथेंटिकेशन फेल बता रहा होगा या रिजेक्टेड बता रहा होगा। और आपका पेमेंट रुक गया होगा। ऐसे में आपको आप के आधार कार्ड में चालू वाला मोबाइल नंबर जुड़ा है कि नहीं यह चेक करा लेना चाहिए, हो सकता है बहुत पहले आपने जो मोबाइल नंबर उसमें जोड़ वाये थे वह अब बंद हो गया होगा।
या हो सकता है आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर डाला ही नहीं होगा। ऐसे कंडीशन में पीएम किसान (pmkisan)पोर्टल जब आपका आधार को वेरीफाई करता है तो उसको सही मोबाइल लिंक नहीं मिलता या आपके बैंक में केवाईसी नहीं हुआ रहता, तो भी पोर्टल इसे रिजेक्ट कर देता है। ऐसे कंडीशन में आपको अपना बैंक में जाकर केवाईसी कराना चाहिए और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाना चाहिए। फिर अपने आप ही पोर्टल में आधार ऑथेंटिकेशन रिजेक्टेड था वह एक्सेप्टेड हो जाएगा।
जिन किसान भाइयों का किस्त रुक गया है वह अपने कृषि विभाग या अपने नजदिकी लोक सेवा में जाकर आधार कार्ड से चेक कराएं। और जो भी दिशा निर्देश विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी जाये उसका पालन करें।
छत्तीसगढ़ में पीएम किसान (pmkisan) पोर्टल में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार प्रदेश में 177576 हितग्राहियों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है, 140673 हितग्राहियों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, 135027 हितग्राहियों का भूमि विवरण अपलोड करना लंबित है।
आज दिनांक तक राज्य में कुल 1976267 किसान ही 14 किस्त हेतु तीनों अर्हता का पूर्ण कर पात्र हैं। उक्त संख्या राज्य में 13 वीं किस्त से लाभांवित हितग्राहियों की तुलना में अति अल्प है ।
बहुत महत्वपूर्ण PMkisan का लिंक
Beneficiary status check करने के लिए यहाँ क्लिक करें
DBT हुआ है की नहीं चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अगर नया पंजीयन कराए है तो पंजीयन की स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Ekyc खुद से करने या आधार नंबर से चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अपने गाँव में किसको किसको लाभ मिल रहा है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
पोर्टल में अगर आपका नाम में गलती हो गई हो तो खुद से सुधारने के लिए यहाँ क्लिक करें
अगर आप अपात्र है और खुद से इस योजना से लाभ नहीं लेना चाहते या खाता क्लोज़ करने के लिए यहाँ क्लिक करें
FAQ
How can I check my PM Kisan 2023 Aadhar card?
Step 2 – Then you have to click to know your registration number.
Step 3- Then you have to enter your Aadhaar number.
Step 4 – OTP will come on the mobile number linked to Aadhaar, he has to enter it. From this, the registration number will come out.
Step 5- Then after entering this registration number and captcha, your pmkisan status will be seen.
How can I check my Kisan Samman Nidhi eKYC status?
What is PM Kisan beneficiary 2023?
Step 2 – Then you have to click to know your registration number.
Step 3- Then you have to enter your Aadhaar number.
Step 4 – OTP will come on the mobile number linked to Aadhaar, he has to enter it. From this, the registration number will come out.
Step 5- Then after entering this registration number and captcha, your pmkisan status will be seen.
मैं अपना पीएम किसान 2023 आधार कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।
How can I check my Kisan status in 2023?
Step 2 – Then you have to click to know your registration number.
Step 3- Then you have to enter your Aadhaar number.
Step 4 – OTP will come on the mobile number linked to Aadhaar, he has to enter it. From this the registration number will come out.
Step 5- Then after entering this registration number and captcha, your pmkisan status will be seen.
मैं अपना पीएम किसान आधार नंबर कैसे बदल सकता हूं?
पीएम किसान सम्मान निधि 14 किस्त कब आएगी 2023?
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023?
2000 की किस्त कैसे देखें?
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।
आधार कार्ड से सम्मान निधि कैसे चेक करें?
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।
14 वि किस्त कब आएगी?
किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से?
पहले डायरेक्ट आधार नंबर से अपना किस्त देख सकते थे । लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा इसे देखने के लिए कुछ सुधार किये है। अब अपना किस्त देखने के लिए आपको अपना registration number निकालना पड़ेगा फिर उससे अप अपना किस्त की जानकारी देख पाएंगे उसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।
मैं अपनी पीएम किसान लाभार्थी सूची कैसे चेक करूं?
और अगर अपना पूरा detail देखना है तो नीचे बताए गए स्टेप follow करना पड़ेगा –
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।
14 किस्त कब मिलेगी?
मैं पीएम किसान में अपना खाता नंबर कैसे बदल सकता हूं?
पीएम किसान नहीं मिला तो क्या करें?
पीएम किसान के लिए कौन पात्र नहीं हैं?
किसानों के खाते में 2000 कब आएंगे?
परिवार में कितने सदस्यों को पीएम किसान मिल सकता है?
मेरे पीएम किसान को रिजेक्ट क्यों किया जाता है?
status देखने के लिए निम्न step फॉलो करें-
स्टेप 1 – सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर क्लिक करके पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2 – फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 4 – आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसमें से रजिस्ट्रेशन नंबर निकलेगा।
स्टेप 5- फिर इस रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को डालने के बाद आपका pmkisan स्टेटस खुल जाएगा।
सम्मान निधि योजना की पात्रता क्या है?
किस योजना में किसानों को 6000 प्रति वर्ष मिलता है?
पीएम किसान का लाभ कौन उठा सकता है?
किसान सम्मान निधि के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
1. अपने कृषि विभाग के ऑफिस में जाकर
2. लोक सेवा केंद्र में जाकर
3. अपने खुद के मोबाईल या लैपटॉप से।
पंजीयन के लिए लिंक – https://pmkisan.gov.in/ इसमे क्लिक करने के बाद new registration में जाना है।
पीएम किसान फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?
1. अपने कृषि विभाग के ऑफिस में जाकर
2. लोक सेवा केंद्र में जाकर
3. अपने खुद के मोबाईल या लैपटॉप से।
पंजीयन के लिए लिंक – https://pmkisan.gov.in/ इसमे क्लिक करने के बाद new registration में जाना है।
What is Aadhar seeding?
What is meant by land seeding?
लैंड सीडिंग से क्या तात्पर्य है?
सीडिंग क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है?
अगर आपका भी लैंड सीडिंग नो दिखा रहा है तो अपना आधार कार्ड और खेत का ऋण पुस्तिका या b1 लेकर कृषि विभाग में जाकर पीएम किसान के (pmkisan) पोर्टल में अपना खसरा नंबर और रकबा चढ़ाना पड़ेगा तभी आप को आगामी किस्त प्राप्त होगा। इसके लिए आप अपना गांव का कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।