google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi -19 वीं किस्त आने का तारीख आप स्वयं ऐसे देख सकते हैं।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PMKISAN)

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत किसानों को 3 किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है। 2000 रुपये प्रति किस्त दिया जाता है।

किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि योजना का 14 किस्त मिल चुका है, अब 15 किस्त पाने का किसानों को इंतजार है। अंतिम 14 किस्त 27 जुलाई 2023 को माननीय प्रधान मंत्री महोदय जी द्वारा किसानों के खाते में हस्तांतरण किया गया था।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PMKISAN)- official website – https://pmkisan.gov.in/

अधिकतर किसान भाइयों को लग रहा है की दिवाली त्यौहार से पहले उनको दिवाली तोहफा के रूप में 15 किस्त मिलेगा, लेकिन अभी ऐसा कोई official घोषणा नहीं हुआ है, जैसे ही 15 किस्त डालने का डेट निर्धारित होगी -https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल में डेट दिखने लगता है। इसलिए किसान भाइयों से निवेदन है की आप किसी के बातों पर ना आयें। Pmkisan का पोर्टल ऊपरोक्त लिंक से खोलकर देखते रहें।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi
फोटो क्रेडिट – Pmkisan.govt.in का स्क्रीन शॉट। आप इस फोटो में देख सकतें है 14 किस्त डालने का डेट 27 जुलाई 2023 दिखा रहा है। ऐसे ही जब 15 किस्त डालने का डेट निर्धारित होगी उसका भी डेट 7-10 दिन पहले दिखने लगेगा।

 

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना का 15 किस्त सिर्फ इन किसानों को मिलेगा

जिनका Ekyc पूर्ण हो गया है।

जिनका Land seeding ओके है और

जिनका कोई भी बैंक खाते में DBT चालू है। मतलब DBT वाला खाता है।

जैसे –

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi
Photo credite- pmkisan.gov.in Beneficiary status- यह एक किसान का सम्मान निधि का स्टैटस है जिसमें आप Eligibility status में देख सकतें हैं , Land seeding हरे रंग में Yes लिखा है मतलब जमीन updated है, वैसे ही ekyc भी yes है और Adhar bank seeding status लाल रंग में (x) No है, मतलब इस किसान का कोई भी बैंक खाते में DBT चालू नहीं है, इनको अपने बैंक जाकर DBT वाला फॉर्म भरना चाहिए।

 

=>ऊपरोक्त में से कोई भी एक ओके नहीं रहेगा तो 15 किस्त उनके खाते में नहीं आएगा। जिन किसान भाइयों का Ekyc “NO” दिखा रहा हो अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र जाकर करा सकतें हैं या आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जुड़ा हो तो स्वयं कर सकतें हैं।

=>जिनका Land seeding “NO” है मतलब उनका सम्मान निधि के id में जमीन अपडेट नहीं हुआ है। उनको अपने कृषि विभाग जाकर कृषि अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।

=>और जिनका DBT “NO” है उनको अपने बैंक में संपर्क करना चाहिए और खाते में DBT शुरू करने वाले फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटोकॉपी बैंक में जमा करना चाहिए।

महत्वपूर्ण Pmkisan Samman Nidhi का  लिंक 

1. Beneficiary status check करने के लिए यहाँ क्लिक करें

2. DBT हुआ है की नहीं चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

3. अगर नया पंजीयन कराए है तो पंजीयन की स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

4. Ekyc खुद से करने या आधार नंबर से चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

5. अपने गाँव में किसको किसको लाभ मिल रहा है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

6. पोर्टल में अगर आपका नाम में गलती हो गई हो तो खुद से सुधारने के लिए यहाँ क्लिक करें 

7. अगर आप अपात्र है और खुद से इस योजना से लाभ नहीं लेना चाहते या खाता क्लोज़ करने के लिए यहाँ क्लिक करें

8. pmkisan.gov.in status

9. pm kisan samman nidhi

10. pm kisan beneficiary status

11. pm kisan status ekyc

12. pm kisan beneficiary list