Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PMKISAN)
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत किसानों को 3 किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है। 2000 रुपये प्रति किस्त दिया जाता है।
किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि योजना का 14 किस्त मिल चुका है, अब 15 किस्त पाने का किसानों को इंतजार है। अंतिम 14 किस्त 27 जुलाई 2023 को माननीय प्रधान मंत्री महोदय जी द्वारा किसानों के खाते में हस्तांतरण किया गया था।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PMKISAN)- official website – https://pmkisan.gov.in/
अधिकतर किसान भाइयों को लग रहा है की दिवाली त्यौहार से पहले उनको दिवाली तोहफा के रूप में 15 किस्त मिलेगा, लेकिन अभी ऐसा कोई official घोषणा नहीं हुआ है, जैसे ही 15 किस्त डालने का डेट निर्धारित होगी -https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल में डेट दिखने लगता है। इसलिए किसान भाइयों से निवेदन है की आप किसी के बातों पर ना आयें। Pmkisan का पोर्टल ऊपरोक्त लिंक से खोलकर देखते रहें।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना का 15 किस्त सिर्फ इन किसानों को मिलेगा
जिनका Ekyc पूर्ण हो गया है।
जिनका Land seeding ओके है और
जिनका कोई भी बैंक खाते में DBT चालू है। मतलब DBT वाला खाता है।
जैसे –
=>ऊपरोक्त में से कोई भी एक ओके नहीं रहेगा तो 15 किस्त उनके खाते में नहीं आएगा। जिन किसान भाइयों का Ekyc “NO” दिखा रहा हो अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र जाकर करा सकतें हैं या आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जुड़ा हो तो स्वयं कर सकतें हैं।
=>जिनका Land seeding “NO” है मतलब उनका सम्मान निधि के id में जमीन अपडेट नहीं हुआ है। उनको अपने कृषि विभाग जाकर कृषि अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
=>और जिनका DBT “NO” है उनको अपने बैंक में संपर्क करना चाहिए और खाते में DBT शुरू करने वाले फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटोकॉपी बैंक में जमा करना चाहिए।
महत्वपूर्ण Pmkisan Samman Nidhi का लिंक
1. Beneficiary status check करने के लिए यहाँ क्लिक करें
2. DBT हुआ है की नहीं चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
3. अगर नया पंजीयन कराए है तो पंजीयन की स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
4. Ekyc खुद से करने या आधार नंबर से चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
5. अपने गाँव में किसको किसको लाभ मिल रहा है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
6. पोर्टल में अगर आपका नाम में गलती हो गई हो तो खुद से सुधारने के लिए यहाँ क्लिक करें