Ration Card में बच्चे का नाम कैसे जुड़वाएं 2024 2024
Ration Card में बच्चों के नाम कैसे जोड़े : Ration Card धारकों को राशन दुकान से यूनिट के अनुसार ही राशन मिलता है। मतलब जिसके Ration Card में ज्यादा सदस्य है, तो उन्हें उसी के अनुसार राशन प्रदान किया जाता है। अगर आपके घर छोटे बच्चे है और उनका नाम आपके Ration Card में नहीं जुड़ा है तो आपको कम राशन मिलता होगा। अगर उन बच्चों का राशन भी आप लेना चाहते है तो उनका नाम अपने Ration Card में जल्द जुड़वा लें।
खाद्य विभाग (NFSA) ने Ration Card में नया सदस्य जोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराया है। जिन Ration Card धारकों के परिवार में नया सदस्य यानि छोटे बच्चें शामिल होतें है उनका नाम Ration Card में शामिल करवा सकते है। लेकिन अधिकांश Ration Card धारक को नहीं पता कि Ration Card में बच्चे का नाम कैसे जुड़वाएं ? इसलिए यहाँ हम इसकी Step by Step जानकारी प्रदान कर रहे है।
Ration Card में बच्चे का नाम कैसे जुड़वाएं ?
- Ration Card में बच्चों के नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले Ration Card में नाम जोड़ने का फॉर्म (Form) प्राप्त करें। ये फॉर्म (Form) आपको खाद्य विभाग या ग्राहक सेवा केंद्र/लोक सेवा केंद्रों में आसानी से मिल जायेगा।
- बच्चों का नाम जुड़वाने के लिए आवेदन (Application) फॉर्म (Form) आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। यहाँ दिए गए लिंक से आवेदन (Application) फॉर्म (Form) पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें राशन कार्ड बच्चों का नाम जोड़ने वाला फॉर्म Download
- आवेदन (Application) फॉर्म (Form) प्राप्त करने के बाद सबसे पहले अपना Ration Card संख्या भरें। इसके बाद Ration Card में दर्ज मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम भरें।
- इसके बाद Ration Card में दर्ज मकान नंबर, मोहल्ला का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, वार्ड का नाम, नगर निगम एवं जिला का नाम भरें।
- अब जिस बच्चें का नाम Ration Card में जुड़वाना चाहते है, उसका नाम, पिता एवं माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, मुखिया से संबंध एवं आधार नंबर विवरण भरें।
- Ration Card में जितने बच्चों का नाम जोड़ना है, उसका नाम एवं अन्य विवरण बारी – बारी से भर लें।
- सभी विवरण भरने के बाद नीचे आवेदक का दस्तखत या अंगूठे का निशान लगाएं।
- आवेदन (Application) फॉर्म (Form) के साथ जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। इसकी लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
- पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन (Application) फॉर्म (Form) को सभी जरुरी दस्तावेज के साथ खाद्य विभाग के कार्यालय में लिपिक/कियोस्क के पास जमा कर दें।
- आवेदन (Application) जमा करने के उपरान्त छानबीन समिति आपके आवेदन (Application) की जाँच करेगा ,आवेदन (Application) सही पाए जाने पर निर्धारित समयावधि में Ration Card में बच्चों के नाम जोड़ दिया जायेगा।
- Ration Card में बच्चों के नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Application) करना चाहते है, तो आवेदन (Application) फॉर्म (Form) एवं दस्तावेज के साथ नजदीकी लोक सेवा केंद्र में संपर्क कीजिये।
Ration Card में बच्चों के नाम जुड़वाने के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए ?
- बच्चा गोद लेने की स्थिति में बच्चा गोद लेने के सर्टिफिकेट की प्रति।
- बच्चों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
- अगर बच्चे बलिक होगा तो वोटर आइडी कार्ड का छायाप्रति।
- मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो।
- मुखिया का बैंक पासबुक का छायाप्रति
- बच्चे अगर नाबालिक हो तो उनका नाम दर्ज कराने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र।
- मुखिया का घोषणा पत्र।
Ration Card में बच्चे का नाम कैसे जुड़वाएं 2024 निष्कर्ष (Conclusion)
Ration Card में बच्चों के नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित आवेदन (Application) फॉर्म (Form) को भरकर जमा करना होगा। इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे। इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी आपके आवेदन (Application) की जाँच करेगा। जाँच में आवेदन (Application) सही पाए जाने पर आपके Ration Card में बच्चे का नाम जुड़ जायेगा। Ration Card में बच्चों का नाम जुड़ा है या नहीं ये आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है।