google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Ration Card Navinikaran 2024 CG – मोबाईल से करने के आसान विधि (Best & Easy Way)

Ration Card Navinikaran 2024 CG

छत्तीसगढ़: में वर्तमान में भाजपा का नवीन सरकार बनी है, इसके पहले छत्तीसगढ़ में 5 वर्ष काँग्रेस की सरकार थी। इसलिए सभी हितग्राहियों के राशन कार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व खाद्य मंत्री का फोटो लगा है। चूंकि अभी हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी और खाद्य मंत्री माननीय श्री दयाल दास बघेल जी हैं, वर्तमान राशन कार्ड में इनका फोटो लगेगा। इसलिए दिनांक 25/01/2024 से राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना अनिवार्य  है।

Index of Contents

राशन कार्ड से संबंधित कोई भी अपडेट की जानकारी के लिए आप खाद्य विभाग का इस ऑफिसियल वेबसाईट में आकार पढ़ सकतें हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2024 से 5 वर्षों तक अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को निःशुल्क चावल वितरण किया जाएगा।

इस योजना तहत आप देश के किसी भी राज्य के हों, आप कहीं भी किसी भी राज्य में अपना राशन प्राप्त कर सकतें हैं। खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण को आसानी से करने के लिए मोबाईल एप बनाया गया है । आप अपने मोबाईल से इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने राशन कार्ड का बार कोड को स्कैन करके या अपने राशन कार्ड नंबर और उसमें जुड़े मोबाईल नंबर डालकर राशन कार्ड का नवीनीकरण मिनटों में कर सकतें हैं।

Mobile से राशन कार्ड नवीनीकरण करने की आसान विधि

राशन कार्ड नवीनीकरण करने की 3 विधि है 1. मोबाईल एप द्वारा 2. खाद्य विभाग की वेबसाईट में जाकर 3. आपके उचित मूल्य के दुकान के सेल्स मेन के पास जाकर नीचे लिंक से मोबाईल एप को इंस्टॉल करने के बाद आप निम्न तरह से किसी का भी राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकतें हैं।

Ration Card Navinikaran 2024 CG Mobile APP – Download 

राशन कार्ड नवीनीकरण के बारे में कुछ विशेष जानकारी (Important information about Ration Card Navinikaran 2024 CG 

कुछ समय पहले गाँव-गाँव में राशन कार्ड में ekyc कराया जा रहा था। ekyc का मतलब आपकाराशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है। इसके लिए सभी हितग्राही अपने उचित मूल्य के दुकानों (सोसाइटी) में जाकर अंगूठा लगाकर ekyc कराएं हैं।

अगर आपके राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का ekyc नहीं हुआ है तो आप333का राशन कार्ड का नवीनीकरण मोबाईल से नहीं होगा। ऐसे हितग्राहियों को पहले अपना आधार अपडेट कराकर ekyc कराना है, उसके बाद फिर राशन कार्ड का नवीनीकरण (Ration Card Navinikaran 2024 CG) के लिए अप्लाइ कर सकेंगे। वहीं अगर कोई भी एक सदस्य का भी ekyc हो गया हो तो मोबाईल से राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए अप्ला

एक मोबाईल में एक बार इस एप को इंस्टाल करने के बाद आप कई राशन कार्ड का नवीनीकरण कर सकतें हैं। अगर आपको राशन कार्ड में कौन-सा मोबाईल नंबर डालवाये थे याद नहीं है तो आप अपने राशन कार्ड का नंबर डालने के बाद कोई भी मोबाईल नंबर डाल दें, उसके बाद एप में कौन स नंबर डला है उसका अंतिम 4 अंक स्वयं प्रदर्शित हो जाता है, जिससे आप राशन कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर पहचान सकतें हैं।

राशन कार्ड नवीनीकरण मोबाईल से करने की विधि (Ration Card Navinikaran 2024 CG to Mobile)

छत्तीसगढ़: राशन कार्ड का नवीनीकरण 25 जनवरी 2024 से आरंभ हो गया है। राज्य के सभी BPL APL राशन कार्ड धारियों को 29 फ़रवरी 2024 तक राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना है। राशन कार्ड का नवीनीकरण की विधि इस बार बहुत आसान कर दिया गया है। आप अपने मोबाईल में राशन कार्ड नवीनीकरण  का मोबाईल एप डाउनलोड करके घर बैठे बहुत ही आसानी से राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकतें हैं।

जिनको मोबाईल चलाना नहीं आता उनको अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या गाँव मोहल्ले में जिनके पास मोबाईल होगा उनके पास जाकर अपने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए अप्लाइ कर सकतें हैं। इस लेख में आपको मोबाईल से घर बैठे कैसे राशन कार्ड का नवीनीकरण (Ration Card Navinikaran 2024 CG) कर सकतें हैं , उसके बारे में Step by Step आसान शब्दों में पुरी विधि बताया गया है।

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Ration Card Navinikaran 2024 CG)

1. राशन कार्ड ओरिजिनल 2. राशन कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए सिर्फ ऊपरोक्त दोनों लगेगा, इसके अलावा अन्य कोई भी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि नहीं लगता । राशन कार्ड नवीनीकरण (Ration Card Navinikaran 2024 CG) बिल्कुल मुफ़्त है।

राशन कार्ड नवीनीकरण करने की विधि (Ration Card Navinikaran 2024 CG Step by Step method)

Step -1

 सबसे पहले आपको अपने मोबाईल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर C.G. Khadya – Janbhagidari लिखकर सर्च करना है। एप को इंस्टॉल करना है। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें Step-2

 मोबाईल एप सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद निम्नानुसार एप का होम पेज खुल जाएगा । जिसमें से काला रंग में राशन कार्ड नवीनीकरण लिखा है पर क्लिक करना है। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें

Step -3

 राशन कार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करने के बाद नीचे दिखाए अनुसार एप खुलेगा। जिसमें 3 ऑप्शन दिखेगा पहला राशन कार्ड नवीनीकरण , दूसरा राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थिति जाँचे और तिसरा राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें। इन तीनों ऑप्शन में से पहला ऑप्शन राशन कार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करना है। जिसके बाद अगला पेज खुलेगा। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें

Step- 4

 राशन कार्ड नवीनीकरण  पर क्लिक करने के बाद निम्न रूप से अगला पेज खुलेगा। जिसमे राशन कार्ड नवीनीकरण करने के दो उपाय है- पहला राशन कार्ड के पहले पेज में बार कोड दिया रहता है उसे स्कैन कर राशन कार्ड नवीनीकरण  करें या फिर राशन कार्ड का नंबर और उसमें लिंक मोबाईल नंबर डालकर नवीनीकरण करें। दोनों तरीके सही है।

कई बार राशन कार्ड में कौन सा मोबाईल नंबर जुड़ा है याद नहीं रहता ऐसे में राशन कार्ड में दिया गया बार कोड को स्कैन करना सही रहता है। कई बार राशन कार्ड का बार कोड स्कैन नहीं हो पाता क्योंकि राशन कार्ड बहुत पुराना होने से बार कोड मीट सा गया होता है, कई बार सर्वर के कारण भी स्कैन नहीं हो पाता और कई बार मोबाईल के कैमरा कम क्वालिटी के होने से बारकोड स्कैन नहीं हो पाता । राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें

Step -5

 बार कोड या राशन नंबर और मोबाईल नंबर डालकर सत्यापित करें पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बार निम्न प्रकार से पेज खुलेगा जिसमें राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का नाम उम्र और ekyc हुआ है की नहीं सब पता चलता है। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें

Step-6

 राशन कार्ड का उपरोकतानुसार विवरण खुलने के बाद आपको मै ………..घोषणा करता हूँ/करती हूँ वाला चेक डिब्बा को क्लिक करना है, फिर राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना है। ध्यान रखें राशन कार्ड में जुड़े सदस्यों में से कम से कम 1 का ekyc पूर्ण होना चाहिए तभी आप राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए फॉर्म जमा हो पाएगा।

अगर सभी सदस्यों का ekyc अपूर्ण होने पर सेल्स मेन के पास अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेजाकर पहले ekyc कराना है फिर नवीनीकरण के लिए आवेदन करना है। आवेदन करने के बाद निम्न रूप से नवीनीकरण का आवेदन सफलतापूर्वक सरकार को प्राप्त हो जाएगा और ऐसे उसका आवेदन क्रमांक निकलेगा, जिसे कॉपी में नोट करके रख लेना है। नवीनीकरण का अनलाईन आवेदन करने के 1 महीने के अंदर आपको नया राशनकार्ड का pdf प्राप्त हो जाएगा। जिसे आप रंगीन पेपर में निकाल सकतें हैं। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें Step -7

 अगर आपका नवीनीकरण  का आवेदन हो गया है और पुनः आवेदन करने के कोशिस करेंगे तो निम्नानुसार मोबाईल एप आपको बता देता है कि आपका आवेदन पहले ही हो गया है। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें

Step -8

 अगर आपको किसी का नवीनीकरण(Ration Card Navinikaran 2024 CG) के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हुआ है की नहीं चेक करना है तो मोबाईल एप खोलकर राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जाने पर क्लिक करना है। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें

Step -9

 राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जाने पर क्लिक करने के बाद निम्नानुसार खुलेगा, जिसमें राशन कार्ड का नंबर डालना है। राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जाने

Step -10

 राशनकार्ड का नंबर डालने के बाद नवीनीकरण जाँचे पर क्लिक करना है। उसके बाद अगर आपका पूर्व में आवेदन प्राप्त हो गया हो तो प्राप्त हो गया है बताएगा और अगर राशन कार्ड नवीनीकरण का आवेदन नहीं हुआ होगा तो निमानुसार नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है Error code:511 दिखने लगा है। राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाईल से अपना और अन्य किसी का भी राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए  अनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं। इस एप से राशन से संबंधित बहुत सारी उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर जानकारी ले सकतें हैं।

राशन कार्ड नवीनीकरण मोबाईल से करते वक्त आने वाली समस्या (विशेष जानकारी)

राशनकार्ड नवीनीकरण मोबाईल से करते समय कृपया प्रतीक्षा करें करके आने लगता है। जैसे ही हम राशन कार्ड का नंबर और मोबाईल नंबर नवीनीकरण के लिए डालते है या बार कोड को स्कैन करतें हैं, यह error दिखने लगता है। कृपया प्रतीक्षा करें दिखने पर घबराना नहीं है, ऐसा इसलिए होता है

क्योंकि अभी बहुत सारे लोग एप में एक साथ राशनकार्ड के नवीनीकरण कर रहे होते हैं, जिसके कारण server down हो जाता है। 5 10 मिनट बाद पुनः चेक करने पर यह ठीक हो जाता है। दिन में कई बार server down हो सकता है, इसलिए थोड़ा देर रुक रुक कर लगातार कोशिश करते रहना ज्यादा उचित होगा। राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन करें

छत्तीसगढ़ में 5 प्रकार का राशन कार्ड प्रदान किया जाता है-

  1. नीला राशन कार्ड (प्राथमिकता)
  2.  गुलाबी राशन कार्ड (अंत्योदय राशन कार्ड)
  3. स्पेशल गुलाबी राशन कार्ड (अन्नपूर्णा)
  4. गुलाबी राशन कार्ड (एकल निराश्रित)
  5. हरा राशन कार्ड (निःशक्तजन )

ऊपरोक्त मोबाईल एप से आप विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं जैसे –

  • अपने राशन कार्ड की जानकारी ले सकतें हैं , जैसे आपके राशन कार्ड में किसका – किसका नाम जुड़ा है, कितने लोग का ekyc हो गया है, इत्यादि।
  • अपने राशन दुकान की जानकारी जैसे – कौन स दिन खुलता है, सेल्स मेन का क्या नाम है इत्यादि।
  • आपके राशन दुकान में चावल, दाल, नमक, शक्कर, केरोसिन, चना इत्यादि कितना-कितना मात्रा में उपलब्ध है।
  • राशन दुकान द्वारा कौन-सा  माह में कौन-सा सामग्री कितना मात्रा में प्राप्त हुई है।
  • राशन दुकान द्वारा कौन-कौन सा सामग्री कितना मात्रा में वितरण किया गया है।
  • आपके द्वारा कितना मात्रा में राशन उठाव किया गया है।
  • अलग-अलग राशन कार्ड में कौन-सा सामग्री कितना मात्रा में दिया जाता है आप जान सकतें हैं।
  • इस मोबाईल एप (C.G. khadya-Janbhagidari) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Download 

राशन कार्ड नवीनीकरण (Ration Card Navinikaran 2024 CG) नहीं कराने पर निम्न नुकसान हो सकता है-

समय-समय पर सरकार द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण कराया जाता है। हर साल काई लोग की मृत्यु तथा काई बच्चों का जन्म होता है। राशन कार्ड नवीनीकरण से जिनका मृत्यु हो चुका है उनका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है तथा बच्चों का नाम जोड़ा जा सकता है। क्योंकि राशन कार्ड नवीनीकरण कराने पर फ़ॉर्म के साथ सभी सदस्यों का आधार कार्ड का छायाप्रति देना पड़ता है। 

(Ration Card Navinikaran 2024 CG) नवीनीकरण का अंतिम तिथि 29 फ़रवरी 2024 है। अंतिम तिथि तक नवीनीकरण नहीं कराने पर उस राशन कार्ड में राशन नहीं दिया जावेगा। इसलिए राशनकार्ड का नवीनीकरण (Ration Card Navinikaran 2024 CG) अवश्य कराएं।

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए फ़ॉर्म एवं फ़ॉर्म भरने की जानकारी (Form for Ration Card Navinikaran 2024 CG)

RATION CARD FORM DOWNLOAD

RATION CARD FORM DOWNLOAD

  • यह फ़ॉर्म उनको भरना है जिनका ekyc नहीं हुआ है या जो मोबाईल एप से राशन कार्ड नवीनीकरण (Ration Card Navinikaran 2024 CG) नहीं कराना चाहते हैं, या जिनका राशन कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं डला है या गलत डला है या राशन कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर  भूल गए हैं, राशन कार्ड का बार कोड स्कैन नहीं हो हो रहा हो, इन सभी कारणों से मोबाईल एप से नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है।
  • उपरोक्त आवेदन पत्र आप अगर गाँव में रहते हैं तो अपने ग्राम पंचायत के सचिव, शहर में रहते हैं तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखेंगे।
  • फ़ॉर्म में बने डिब्बों में आपको अपना राशन कार्ड का नंबर डालना है।
  • उसके बाद नीचे अपने आधार कार्ड में जैसा नाम है वैसा ही हिन्दी में लिखना है, फिर अपना जाती वर्ग एवं पता लिखना है।
  • आप अपने उपरोकतानुसार बताए पता को प्रूफ करने के लिए अपने आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेन्स की छायाप्रति देंगे।
  • राशन कार्ड में आवेदक आमतौर पर महिला ही होती है, उनका मोबाईल नंबर, बैंक खाता नंबर, उचित मूल्य के दुकान का नाम, जन्म तिथि, बैंक का ifsc कोड इत्यादि भरना है।
  • साथ में आवेदिक का राशन कार्ड के दोनों सामने और पीछे साइड (जहां सब का नाम उम्र लिखा होता है) का फोटो कॉपी लगाना है। 
  • 8 नंबर पर राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का आधार कार्ड का नंबर, जन्म तिथि, आधार कार्ड के हिसाब से हिन्दी में पूरा नाम, आवेदक मुखिया से संबंध आदि भरना है।
  • 9 नंबर पर उनका नाम आधार नंबर , जन्म तिथि, मुख्य से संबंध लिखना है जिनका नाम उस राशन कार्ड से जोड़वाना या हटवाना चाहतें हैं और इनका आधार कार्ड का फोटोकॉपी लगाना अनिवार्य है।
  • इस फ़ॉर्म को अपने  ग्राम पंचायत के सचिव या  मुख्य नगर पालिका अधिकारी या अपने राशन दुकान सेल्स मेन के पास जमा करना है।

नवीनीकरण किये गए राशनकार्डो जिनका पीडीऍफ़ प्रिंट हुआ (वार्ड/पंचायत वॉर )

नवीनीकरण करने के बाद आप इस लिंक से देख सकतें हैं की आपका नया राशन कार्ड प्रिन्ट हुआ है की नहीं । इसके लिए पहले आपको क्रमश: अपना जिला – ग्रामीण/शहरी क्षेत्र- विकासखंड -गाँव चयन करना है। उसके बाद आपके गाँव में कितने लोगों नें नवीनीकरण का फ़ॉर्म भरे हैं और कितने लोगों का कार्ड pdf में छप् गया है आप आसानी से देख सकतें हैं। नवीनीकरण किये गए राशनकार्डो जिनका पीडीऍफ़ प्रिंट हुआ।  महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2024

राशन कार्ड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाला सवाल (FAQs)

राशन कार्ड चालू है या बंद है कैसे पता करें?

इसके लिए आपको प्रथम भारत सरकार का ऑफिसियल वेबसाईट nfsa.gov.in पर जाना होगा, यहाँ राशन कार्ड (Ration Card) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है, फिर Ration Card detail on state portals को सिलेक्ट करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे सभी राज्यों के नाम लिस्ट आ जाएगा, जिसमें से आप जिस राज्य से हैं उसको सिलेक्ट करना है, फिर सभी जिलों का नाम खुल जाएगा, फिर अपना जिला फिर विकासखण्ड का चयन करना है, फिर उस विकासखण्ड के अंतर्गत जीतने उचित मूल्य के दुकानें होंगे सभी खुल जाएगा। यहाँ ध्यान यह रखना है कि आप नगरीय क्षेत्र से हैं तो नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो ग्रामीण चयन करना है। फिर आपको अपना राशन कार्ड का प्रकार चयन करना है फिर पूरे हितग्राहियों की सूची निकाल जाएगी , जिसमें आपको अपना नाम खोजना है। अगर इस सूची में आपका नाम है तो आपका राशन कार्ड चालू है। अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं तो राज्य सरकार के वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in/ पर जाना पड़ेगा। अपना राशन कार्ड का नंबर या आधार नंबर डालकर अपना पूरा डीटेल निकाल सकतें हैं।

कौन सा राशन कार्ड सबसे गरीब लोगों के लिए है?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2024 से 5 वर्षों तक अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को निःशुल्क चावल वितरण किया जाएगा। इस योजना तहत आप देश के किसी भी राज्य के हों, आप कहीं भी किसी भी राज्य में अपना राशन प्राप्त कर सकतें हैं।
यह 5 प्रकार के हैं –
1. नीला राशन कार्ड (प्राथमिकता)
2. गुलाबी राशन कार्ड (अंत्योदय राशन कार्ड)
3. स्पेशल गुलाबी राशन कार्ड (अन्नपूर्णा)
4. गुलाबी राशन कार्ड (एकल निराश्रित)
5. हरा राशन कार्ड (निःशक्तजन )
ऊपरोक्त में से अन्नपूर्णा राशन कार्ड सबसे गरीब वाला राशन कार्ड होना चाहिए क्योंकि इस परिवार को 10 किलो फ्री और 25 किलो चावल 1 रुपये प्रति किलो में दिया जाता है , जबकि अन्य राशन कार्डों में 35 किलो राशन 1 रुपया प्रति किलो के दर से दिया जाता है। वैसे ऊपरोक्त सभी राशन कार्ड गरीब परिवार के लिए ही है ।

राशन कार्ड में Phh का क्या अर्थ है?

इसका फूल फॉर्म है – Priority Household (PHH)। इसे प्राथमिकता (नीला) राशन कार्ड। सबसे ज्यादा राशन कार्ड की संख्या इसी राशन कार्ड की है। इसमें 7 किलो राशन प्रति सदस्य के दर से 1 रुपया प्रति किलो में दिया जाता है, साथ में 1 किलो शक्कर 17 रुपये प्रति किलो प्रति राशन कार्ड , आयोडिन युक्त फ्री में 2 किलो नमक, 2 लिटर मिट्टी तेल कलेक्टर द्वारा निर्धारित मूल्य पर एवं 2 किलो चना प्रति राशन कार्ड 5 रुपये किलो में दिया जाता है।

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए कितना पैसा लगता है?

नवीनीकरण का कोई शुल्क नहीं है। अपने मोबाईल से आप निः शुल्क राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकतें हैं।

राशन कार्ड नवीनीकरण कब से शुरू हुआ है?

24 /01/2024 शाम से।

राशन कार्ड नवीनीकरण का अंतिम तिथि कब है?

29 फ़रवरी 2024 अंतिम तिथि।

क्या मोबाईल से राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के बाद भी फ़ॉर्म भरना है?

नहींयह फ़ॉर्म उनको भरना है जिनका ekyc नहीं हुआ है या जो मोबाईल एप से राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं कराना चाहते हैं, या जिनका राशन कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं डला है या गलत डला है या राशन कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर  भूल गए हैं, राशन कार्ड का बार कोड स्कैन नहीं हो हो रहा हो, इन सभी कारणों से मोबाईल एप से नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। 

जिनके पास मोबाईल नहीं है वह राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे कराएंगे।

अपने उचित मूल्य के दुकान जाकर सेल्स मेन के पास। राशन कार्ड नवीनीकरण का फ़ॉर्म भरकर। अगर राशन कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक हो तो किसी के भी मोबाईल से किया जा सकता है।

राशन कार्ड गुम गया है एवं राशन कार्ड का नंबर याद नहीं है तो कैसे नवीनीकरण कराएंगे ?

आधार कार्ड से आप अपना राशन कार्ड मोबाईल/ कंप्युटर से आसानी से निकाल सकतें हैं, जिसमें आपके राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का नाम एवं राशन कार्ड का नंबर देख सकतें हैं। वेबसाईट का लिंक – राशन कार्ड चेक/डाउनलोड करें ।

क्या राशन कार्ड नवीनीकरण एप से नहीं राशन कार्ड के लिए या नाम जोड़ने या काटने के लिए आवेदन कर सकतें हैं?

नहीं – इस एप से आप अपना डीटेल देख सकतें हैं। अपना और अन्य किसी का भी राशन कार्ड का नवीनकरण कर सकतें हैं।