google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Recommended Fertilizer Dose for Paddy-हाइब्रिड एवं देशी धान के किस्मों में अधिक उत्पादन पाने के लिए संतुलित खाद का मात्रा प्रति एकड़ कब और कितना डालना चाहिए पढ़ें, एक बार देख लेवें @2024

 

(Recommended Fertilizer Dose for Paddy/Acre) 

परिचय

धान उगाने वाले हमारे अधिकतर किसान भाइयों का सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि उनको कौन सा खाद कब और कितना मात्रा में डालना चाहिए सही पता नहीं रहता। जिसके कारण संतुलित मात्रा में खाद एवं उर्वरक का प्रयोग नहीं कर पाते हैं जिसके उनके फसल को सही समय में सही मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाता जिसके कारण उत्पादन बहुत कम होता है।

इसलिए मैं आपको धान के फसल में अधिक उपज प्राप्त करने के लिए बहुत सारे किताबों से बढ़कर अनुशंसित उर्वरक खाद की मात्रा प्रति एकड़ में कितना डालना चाहिए, बता रहा हूं। इस लेख में मैं आपको जल्दी पकने वाली धान, लंबी अवधि वाली धान और हाइब्रिड धान में कितना मात्रा में कौन सी खाद डालने चाहिए बताने जा रहा हूं।

Dhan ki Kheti के लिए प्रति हेक्टेयर अनुशंसित उर्वरक (Recommended fertilizer dose for paddy) (N:P:K) का मात्रा 

 

जहां NPK का मतलब पोषक तत्व नाइट्रोजन (N): फॉसफोरस (P): पोटाश (K) से है 

हरूना/मध्यम माई धान (Early and mid early variety)- 80:50:30

माई धान ( Late variety) – 120:60:60

हाइब्रिड धान (Hybrid paddy)- 130:70:60

उपरोक्त अनुशंसा अनुसार प्रति एकड़ में कितना खाद डालना चाहिए, मेरे द्वारा गणना किया गया है। किसानों को सही बात सही जगह उपलब्ध नहीं हो पाता, इस कारण मैंने उपरोक्त पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए मुख्य रूप से 5 खाद का चयन किया है और उसी के हिसाब से कौन सा खाद कितना डालना चाहिए गणना किया गया है। जैसे सुपर फास्फेट, इफको, खे डीएपी, यूरिया, पोटाश, जिंक और सं सल्फर खाद। 

उपरोक्त तीनों धान के लिए मैंने 3-3 समूह बनाया है, जो खाद आपको उपलब्ध हो उसके हिसाब से आप उस समुह को चयन कर अनुशंसित उर्वरक का प्रयोग कर सकते हैं।

1. हरूना/मध्यम माई धान (Early and mid Early Paddy Variety fertilizer dose of rice) के लिए

 

समूह-1समूह-2समूह-2
खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़  खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़  खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़
राखड़/ सुपर फास्फैट(S.S.P)125 kgइफको(12:32:16)62 kgDAP (18:46:0)44 kg
यूरिया (Urea)69 kgयूरिया (Urea)53 kgयूरिया (Urea)54 kg
पोटाश (Potash)20 kgपोटाश (Potash)4 kgपोटाश (Potash)21 kg
जिंक (Zink)6 kgजिंक (Zink)6 kgजिंक (Zink)6 kg
सल्फर (Sulphur)5 kgसल्फर (Sulphur)5 kgसल्फर (Sulphur)5 kg

 

2. माई धान ( Late variety of Paddy) के लिए 

 

समूह-1समूह-2समूह-3
खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़  खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़  खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़
राखड़/ सुपर फास्फैट(S.S.P)150 kgइफको(12:32:16)75 kgDAP (18:46:0)53 kg
यूरिया (Urea)104 kgयूरिया (Urea)85 kgयूरिया (Urea)84 kg
पोटाश (Potash)27 kgपोटाश (Potash)7 kgपोटाश (Potash)27 kg
जिंक (Zink)10 kgजिंक (Zink)10 kgजिंक (Zink)10 kg
सल्फर (Sulphur)6-8 kgसल्फर (Sulphur)6-8 kgसल्फर (Sulphur)6-8 kg

 

3. हाइब्रिड धान के लिए (Hybrid Paddy) के लिए 

 

समूह-1समूह-2समूह-3
खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़  खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़  खाद का नाम अनुशंसित मात्रा/एकड़
राखड़/ सुपर फास्फैट(S.S.P)175 kgइफको(12:32:16)88 kgDAP (18:46:0)62 kg
यूरिया (Urea)114 kgयूरिया (Urea)90 kgयूरिया (Urea)91 kg
पोटाश (Potash)40 kgपोटाश (Potash)17 kgपोटाश (Potash)40 kg
जिंक (Zink)10 kgजिंक (Zink)10 kgजिंक (Zink)10 kg
सल्फर (Sulphur)6-8 kgसल्फर (Sulphur)6-8 kgसल्फर (Sulphur)6-8 kg

 

Note:

  • उपरोक्त लेख Recommended fertilizer dose for paddy अनुशंसा आप की जमीन की स्थिति /उपलब्ध पोषक तत्व के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।
  • उपरोक्त उर्वरकों/खाद में से कोई भी एक खाद का समूह का चयन करके फसल को संतुलित मात्रा में खाद दिया जा सकता है।
  • अगर खेत में गोबर खाद या वर्मी कंपोस्ट डालते हैं तो रासायनिक खाद का मात्रा कम डालना होता है।
  • उपरोक्त अनुशंसा बिना जैविक खाद जैसे गोबर खाद या केंचुआ खाद डरा हुआ खेत के लिए है।
  • उपरोक्त समूह में से कोई भी समूह का चयन करने पर पोटाश + राखर+ जिंक+ सल्फर की पूरी मात्रा बुवाई या रोपाई के समय या फिर बुवाई या रोपाई के 7 से 10 दिनों के अंदर डाल देना चाहिए तथा साथ में यूरिया का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही शुरू में डालना चाहिए।
  • यूरिया का बाकी बचे तीन हिस्सा थोड़ा-थोड़ा करके तीन से चार बार में डालना चाहिए। यूरिया का अंतिम पूरा मात्रा गमोट अवस्था के शुरुआत में (बुवाई के 56-60 दिन) डाल देना चाहिए।
  • यूरिया को थोड़ा-थोड़ा करके के लिए जाना जाता है क्योंकि इसको एक साथ डालने से या पौधों को नहीं मिल पाता है वेस्ट हो जाता है। यूरिया का नुकसान खेत के पानी में घुलकर जड़ के पहुच के  नीचे मिट्टी में चले जाना, वातावरण में भाप बनकर उड़ जाना , से होता है। ऐसा दूसरे अन्य खादो में नहीं होता, इसलिए बाकी खाद को शुरुआत में ही पुरी मात्रा में डाल दिया जाता है।
  • गमोट अवस्था के शुरुआत में (बुवाई के 56-60 दिन) में अगर संभव हो तो 10 किलो पोटाश अंतिम मात्रा यूरिया के साथ प्रति एकड़ डालना चाहिए , इससे बाली लंबी , दानों में चमक, दाना पूरा भरा हुआ, और धान में बदरा कम आता है , ऊपज अच्छी होती है।
  • बोरान  2 किलो + मैग्नीशियम या सूक्ष्म पोषक तत्व भी (जिसमे बोरान और मानग्नीशियम हो) 10 किलो प्रति एकड़ डालने से धान में बहुत अच्छा फूल आता है और धान की  बालियाँ बड़ी, चमकदार, वजनदार बनती हैं। कीड़े बीमारी भी कम लगता है क्यूकी पौधे स्वास्थ्य होता है।
  • इस प्रकार यह लेख recommended fertilizer dose for paddy आपके लिए सहयोगी सिद्ध हो यही कामना करतें हैं।

Reference:

कृषि दर्शिका 2023, निदेशालय विस्तार सेवायें, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़-492012