google.com, pub-6447189776665813, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सब्सिडी में थ्रेशर मशीन लेने पर मिलेंगे 80,000 से 1 लाख रुपये तक छूट

सब्सिडी में थ्रेशर मशीन / मल्टीक्रॉप थ्रेशर 

35 एचपी से ऊपर का ट्रैक्टर के लिए थ्रेशर मशीन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना(NFSM) अंतर्गत के देश के सभी राज्यों के किसानों को सब्सिडी में थ्रेशर मशीन दिया जाता है। यह एक केंद्र सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।

इस योजना अंतर्गत SC/ST एवं सभी वर्गों के लघु, सीमांत एवं महिला कृषकों को अधिकतम 1 लाख रुपये तक सब्सिडी मिलता है। वहीं सामान्य वर्गों के किसानों को अधिकतम 80,000 रुपये तक सब्सिडी मिलती है।

इसका लाभ लेने के लिए आपको अपने विकासखण्ड का कृषि ऑफिस जाकर संपर्क करना चाहिए। 1 अप्रैल से सभी यंत्रों का नया लक्ष्य आता है , जिसकी पूर्ति 31 मार्च तक होती है।

आवश्यक दस्तावेज – 

  • निर्धारित फॉर्म
  • ट्रैक्टर का RC बुक
  • ऋणपुस्तिका का छायाप्रति
  • बी -1
  • आधार कार्ड का छायाप्रति
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • सरपंच से जाति प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो