How to Check Kisan Card Status CG 2025 (किसान कार्ड बना है कि नहीं चेक करें)

How to Check Kisan Card Status CG 2025

किसानों का फार्मर रेजिस्ट्री (किसान कार्ड) बनाने का कार्य अभी पूरे देश में चल रहा है। सभी किसानों का यह कार्ड बनना है। online कराने के बाद आपका कार्ड बना है कि नहीं? आप निम्न प्रकार से चेक कर सकतें हैं। आपके फॉर्म को आपके गाँव/क्षेत्र के पटवारी चेक करके अप्रूवल करेंगे। उसके बाद आपका कार्ड डाउनलोड होगा।

किसान कार्ड चेक करने के लिए आपका पंजीयन आइडी या आधार कार्ड का नंबर लगेगा। इसके लिए आपको किसान कार्ड का ऑफिसियल वेबसाईट पर क्लिक करना है- Kisan Card CG Official Link.. इसके बाद निम्न प्रकार से वेबसाईट का पेज खुलेगा।

How to Check Kisan Card Status CG 2025
फोटो क्रेडिट: https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/checkEnrolmentStatus

ऊपरोक्त तरह से पेज खुलेगा, अगर आप पंजीयन आइडी से चेक करना चाहटें हैं तो Enrollment id में क्लिक रहने दें और अगर आधार नंबर से चेक करना चाहते हैं, तो Aadhar Number को क्लिक करें। उसके बाद पंजीयन आइडी या आधार नंबर डालें। उसके बाद check पर क्लिक करें। उसके बाद निम्न तरह जानकारी खुलेगी।

किसान कार्ड स्टैटस cg
फोटो क्रेडिट: https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/checkEnrolmentStatus

जैसे ऊपरोक्त किसान का अभी पटवारी अप्रूवल नहीं किया है। लेकिन अप्रूवल करने के बाद भी कोई कार्ड अभी डाउनलोड नहीं हो रहा है। इसलिए अभी परेशान ना होवे। इसमें सबसे महत्वपुर्ण है Central id. यह आइडी ऊपर देखिए लिखा हुआ है। इसे कॉपी में लिखकर रखना है। यही आपके किसान कार्ड का नंबर रहेगा। यह 11 अंकों का है। अगर आगे कार्ड डाउनलोड होना शुरू होगा तो हम अपने इस वेबसाईट में बताएंगे।

उदाहरण के लिए नीचे एक किसान का स्टैटस दिखा रहें हैं, जिनका अप्रूवल हो गया है लेकिन कार्ड डाउनलोड करने का कहीं विकल्प नहीं है।

approved kisan photo in kisan card 2025
फोटो क्रेडिट: https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/checkEnrolmentStatus

Note: जैसे किसान कार्ड का application पटवारी द्वारा approve किया जाएगा। आपके पंजीकृत मोबाईल नंबर पर इसका sms आएगा। आप अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर से पुनः log in करके अपना डीटेल देख सकते हैं। अप्रूव होने के आपको अपनी कोई भी जानकारी अगर गलत लगती है, तो आप संसोधन कर सकते हैं। अप्रूवल से पहले संसोधन का कोई विकल्प नहीं है। जैसे नीचे दिखाया गया है।

kisan card me sudhar kaise kare

Log in करने के बाद ऊपरोक्त प्रकार से आपका डीटेल खुलेगा, जिसमें से आपके लेफ्ट साइड में Home, Check enrollment status, View my information, Update my information, View update request status, Farmer Authorization आदि विकल्प मिलेगा। अगर कोई जानकारी सुधार करना है तो Update my information में क्लिक करना है। उसके बाद आपके पास संसोधन के लिए 2 विकल्प खुलेगा। पहला– Ekyc Detail और दूसरा- Non- Ekyc Detail. Ekyc Detail के अंतर्गत आपके आधार कार्ड की जानकारी जैसे- नाम, पता, फोटो आदि आएंगे और Non- Ekyc Detail के अंतर्गत आपका मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, जमीन का विवरण, आपका व्यवसाय, जाति, विकलांगता आदि जानकारी आएगा।

जो भी जानकारी सुधार करना है, आप बिना OTP के बहुत आसानी से संसोधन कर सकते हैं। सिर्फ ekyc जानकारी, मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी चेंज करने के लिए आपको OTP लगेगा।

ऑफिसियल वेबसाईट में लॉगइन करने के समय आइडी में मोबाईल नंबर डालना है और पासवर्ड ना डालकर OTP डालकर लॉगइन करना है। उसके बाद आपको पुनः नया पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा। जिसमें आप अपने अनुसार नया पासवर्ड बना सकते हैं।

किसान कार्ड बनाने का शासकीय मार्गदर्शिका (Download)

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किसान रजिस्ट्री (1)

किसानों का स्व-पंजीकरण (1)

ऑपरेटर के माध्यम से पंजीकरण (1)

हमारे अन्य लेख: Kisan Card CG Online Apply करें अपने मोबाइल से (घर बैठे 2025)

Leave a Comment